मिर्जापुर: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव में रविवार को पति ने पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने के बाद आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के थाना शाहपुर गांव धर्मापुर के रहने वाला सूर्यभान की शादी 2019 में मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव की रहने वाली रीनू से हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ महीने से रीनू अपने मायके में रह रही थी. 5 मई को सुबह पति रीवा मध्य प्रदेश से पत्नी को ससुराल ले जाने के लिए आया, तो पत्नी ने मना कर दिया. इसके चलते विवाद बढ़ गया और नाराज पति ने धारदार हथियार से पहले पत्नी रेनू की हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या कर ली. वहीं, जानकारी मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह और सीओ मंजरी राव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों से मिलकर दोनों पति-पत्नी के विवाद के बारे में जानकारी ली.
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि पति सूर्यभान मध्य प्रदेश पत्नी रीनू को ससुराल ले जाना चाहता था, लेकिन पत्नी जाने को तैयार नहीं थी, जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने धारदार हथियार से पहले पत्नी की हत्या कर भी आत्महत्या ली. फिलहाल दोनों के शो को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शराब पार्टी के बहाने बुलाया, फिर सहकर्मियों ने अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की कर दी हत्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी से किया रेप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो कोर्ट पहुंची महिला; 5 महीने बाद मुकदमा दर्ज