नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है. अब यात्री अपने ई-वाहनों को साहिबाबाद स्टेशन पर लाकर आसानी से चार्ज कर सकेंगे. यह ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन के गेट नंबर एक पर बनाया गया है. इस ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन पर विभिन्न प्रकार के ई-वाहनों को चार्ज करने की सुविधा है.
साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम भारत की पहली नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के साथ परिवहन की सेवा प्रदान करने जा रहा है. इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रिगण अपने गंतव्य स्थान पर उचित समय में पहुंच सकेंगे. नमो भारत ट्रेन में सफर करने से बाद स्टेशन से बाहर निकलते ही उन्हें एनसीआरटीसी द्वारा संचालित किए जाने वाले इलेक्ट्रिक ऑटो और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की सुविधाजनक फीडर सेवाएं मिल सकेंगी.
पहले फेस में साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक शुरू हुई नमो भारत ट्रेन के अंतर्गत आने वाले 4 स्टेशनों पर ये सेवाएं शुरू की जाएंगी. इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा का किराया भी बेहद कम रहेगा. साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने आखिरी गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मदद भी मिलेगी.यात्रियों की सुविधा के लिए यहां वाहनों की चार्जिंग के लिए 3.3 किलोवाट की क्षमता वाली तीन धीमी चार्जिंग यूनिट और इसके साथ ही 30 किलोवाट की क्षमता वाली एक तेज चार्जिंग यूनिट लगाई गई है.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वाहन मालिकों को एक निर्धारित मोबाइल एप्लिकेशन का प्रयोग करना होगा, जिसमें वाहनों की चार्जिंग के दौरान उपयोग होने वाली विद्युत की खपत की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी. इसके साथ ही इस मोबाइल एप्लिकेशन में वाहन चार्जिंग में उपयोग हुई विद्युत की यूनिट के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करने की भी सुविधा होगी.
सुविधा, स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने लिए नमो भारत कॉरिडोर पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है. एनसीआरटीसी ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए साहिबाबाद स्टेशन पर पहले इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तैयार किया है. अब यात्री अपने ई वाहनों को साहिबाबाद स्टेशन पर लाकर आसानी से चार्ज कर सकेंगे. एनसीआरटीसी का यह कदम लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के कई उपायों में से एक है.
ये भी पढ़ें : नमो भारत रैपिड रेल की वॉशिंग प्लांट में होती है डीप क्लीनिंग, इस तरह से होती है सफाई
इस स्टेशन पर यात्री अपने चौपहिया वाहनों को फास्ट चार्जिंग यूनिट पर महज एक घंटे में फुल चार्ज कर सकेंगे. वहीं धीमी चार्जिंग यूनिट पर चौपहिया वाहनों के चार्ज होने में लगभग 3 घंटे और दुपहिया वाहनों को लगभग डेढ़ घंटे का समय लगेगा. यात्री नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान अपने वाहनों को चार्जिंग पर लगा सकते हैं और वापसी पर अपने वाहन को फुल चार्ज के साथ घर ले जा सकेंगे.निकट भविष्य में ईवी चार्जिंग सुविधाओं को आरआरटीएस के अन्य स्टेशनों गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नॉर्थ तक भी बढ़ाया जाएगा. इस विस्तार से न केवल आरआरटीएस यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय निवासी भी इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते इन स्टेशनों पर बाधित रहेगी नमो भारत रैपिड रेल की सेवाएं, जानें क्यों