नई दिल्ली: आज एक अप्रैल से स्कूलों में नए शिक्षा सत्र का आगाज हुआ है. छुट्टियों के बाद स्कूल रीओपन हुए, छात्र-छात्राओं के लिए नई क्लास का आज पहला दिन है. पहले दिन स्कूलों में बच्चों का भव्य स्वागत किया गया. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी को चंदन का तिलक लगाकर उनका वेलकम हुआ नन्हें मुन्नों को टॉफी चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया गया.
नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में पहुंचे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. वहीं, नर्सरी और केजी में दाखिला लेने वाले छोटे बच्चे जो पहली बार स्कूल पहुंचे, उनका टॉफी और चॉकलेट देकर स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने स्वागत किया. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए. कई स्कूलों में नए आने वाले बच्चों के लिए फर्स्ट डे आफ स्कूल के नाम से सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए.जहां पर जाकर बच्चों ने अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सेल्फी ली.
नवीन शाहदरा स्थित एसआर कैपिटल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर लक्ष्य छाबड़िया ने बताया कि आज जिन बच्चों का स्कूल में पहला दिन था उनका स्वागत टॉफी देकर और चंदन का तिलक लगाकर किया गया और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली गई. पहले दिन आने वाले बच्चों को स्कूल में असहज महसूस ना हो इसके लिए उनको एक खुशनुमा माहौल और उनके अनुकूल वातावरण देने की कोशिश की गई, जिससे कि बच्चे शिक्षकों के साथ जल्दी से घुल मिल जाएं और आगे स्कूल आने में अपने अभिभावकों को परेशान ना करें.
स्कूल के बारे में अभिभावकों को पहले दी गई जानकारी
स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि स्कूल खुलने से पहले नए बच्चों के अभिभावकों को भी स्कूल में बुलाकर उन्हें स्कूल के नियमों और टीचर्स के साथ उनका परिचय कराने का भी सत्र आयोजित किया गया था. इसमें सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया और स्कूल के नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
स्कूल के पहले दिन बच्चे दिखे एक्साइटेड
वहीं, मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल में भी नए शिक्षा सत्र के पहले दिन बच्चों को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. प्रधानाचार्य डॉक्टर सतवीर शर्मा ने बताया कि पहले दिन पुराने बच्चों में अधिकांश बच्चे स्कूल आए. उसके अलावा नए दाखिला लेने वाले बच्चों की भी अच्छी संख्या रही. उन्होंने बताया कि आज से स्कूल का समय भी सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक हो गया है. इससे पहले सर्दियों वाला समय सुबह 10:00 से 3:00 वाला समय ही लागू था. जिन बच्चों का आज स्कूल में पहला दिन है उनको स्कूल में घुमाया जाएगा. उन्हें पूरा स्कूल दिखाया जाएगा. साथ ही स्कूल में होने वाली जो भी खेल गतिविधियां हैं उनसे भी उन्हें परिचित कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के निजी स्कूलों पर कसेगी नकेल, बिना बताए मनमानी फीस बढ़ाई तो होगा ये बड़ा एक्शन