ETV Bharat / state

यूपी के इस मंदिर में भगवान को नहीं लगेगा लड्डू का भोग, दुकानदार ने खुद की बनाई मिठाई खाने से किया इंकार - Firozabad Balaji temple Laddu

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

आंध्र प्रदेश के बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का असर अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है. फिरोजाबाद में सिद्धपीठ बाला जी मंदिर में भगवान को लड्डूओं का भोग लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है. एक दुकानदार ने खुद अपनी दुकान का ही लड्डू खाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद यह फैसला लिया गया.

मंदिर में लड्डू के भोग पर पाबंदी लगा दी गई है.
मंदिर में लड्डू के भोग पर पाबंदी लगा दी गई है. (Photo Credit; ETV Bharat)

फिरोजाबाद : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी की मिलावट का असर अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला फिरोजाबाद का है. यहां के सिद्धपीठ बाला जी मंदिर में लड्डू के भोग पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके बयाय रेवड़ियों और लाई का भोग लगाने की व्यवस्था की गई है. अब भक्त भगवान को लड्डू की जगह इन्हीं दो चीजों का भोग लगा पाएंगे.

फिरोजाबाद के बालाजी मंदिर में लड्डू का भोग नहीं लगेगा. (Video Credit; ETV Bharat)

देशभर के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बाला जी मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. प्रसाद में चर्बी की मिलावट की बात सामने आई थी. इस घटना का यूपी में भी असर देखने को मिल रहा है. यूपी के बड़े मंदिरों के आसपास बिकने वाले प्रसाद की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में भी बाला जी की सिद्ध शक्तिपीठ में अब लड्डू का प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर कमेटी ने लड्डू में मिलावट की आशंका के मद्देनजर यह फैसला लिया है.

बाला जी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि कमेटी खुद प्रसाद की दुकान खोलेगी. यहां शी घी से बना प्रसाद बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि जब तक नई व्यवस्था नहीं लागू हो जाती तब तक रेवड़ी और मिश्री का भोग लगेगा. अब तक लड्डू का भोग लगता था. इस पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रसाद का लड्डू बेचने वाले एक दुकानदार ने पिछले दिनों खुद अपने ही दुकान के लड्डू को खाने से मना कर दिया था. इससे प्रसाद में मिलावट की आशंका को और बल मिल गया. इसके बाद कमेटी को यह अहम फैसला लेना पड़ा.

यह भी पढ़ें : तिरुपति लड्डुओं में मिलावट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, सीबीआई जांच की मांग

फिरोजाबाद : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी की मिलावट का असर अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला फिरोजाबाद का है. यहां के सिद्धपीठ बाला जी मंदिर में लड्डू के भोग पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके बयाय रेवड़ियों और लाई का भोग लगाने की व्यवस्था की गई है. अब भक्त भगवान को लड्डू की जगह इन्हीं दो चीजों का भोग लगा पाएंगे.

फिरोजाबाद के बालाजी मंदिर में लड्डू का भोग नहीं लगेगा. (Video Credit; ETV Bharat)

देशभर के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बाला जी मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. प्रसाद में चर्बी की मिलावट की बात सामने आई थी. इस घटना का यूपी में भी असर देखने को मिल रहा है. यूपी के बड़े मंदिरों के आसपास बिकने वाले प्रसाद की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में भी बाला जी की सिद्ध शक्तिपीठ में अब लड्डू का प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर कमेटी ने लड्डू में मिलावट की आशंका के मद्देनजर यह फैसला लिया है.

बाला जी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि कमेटी खुद प्रसाद की दुकान खोलेगी. यहां शी घी से बना प्रसाद बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि जब तक नई व्यवस्था नहीं लागू हो जाती तब तक रेवड़ी और मिश्री का भोग लगेगा. अब तक लड्डू का भोग लगता था. इस पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रसाद का लड्डू बेचने वाले एक दुकानदार ने पिछले दिनों खुद अपने ही दुकान के लड्डू को खाने से मना कर दिया था. इससे प्रसाद में मिलावट की आशंका को और बल मिल गया. इसके बाद कमेटी को यह अहम फैसला लेना पड़ा.

यह भी पढ़ें : तिरुपति लड्डुओं में मिलावट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, सीबीआई जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.