बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. फायरिंग की घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि फायरिंग में रावतसर निवासी करण के पैर में गोली लगी है. घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि घायल युवक पूर्व सरपंच का पुत्र है. गोली चलाने वाला युवक भी रावतसर निवासी करनाराम वर्तमान सरपंच का पोता है. दोनों एक ही गांव के है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करना सामने आया है.पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश जारी है.
रविवार शाम को बाड़मेर शहर में दिनदहाड़े कार में सवार होकर आए बदमाशों ने एक अन्य गाड़ी से जा रहे एक युवक पर फायरिंग कर दी. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - Firing in Jhalawar: दुकान कर्चमारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, मामला दर्ज
बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के सिणधरी सर्किल पर थार सवार करण निवासी रावतसर पर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए उसी के गांव निवासी करणाराम ने पैर पर गोली मारी है. उन्होंने बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है. पुलिस हथियारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आपसी अनबन के चलते दिया वारदात अंजाम : उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यह बात आई है कि इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी अनबन थी. इसके चलते उसने यह घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.