बहरोड. जिला अस्पताल में 1 साल पहले गैंगस्टर विक्रम लादेन पर मेडिकल कराने के दौरान गैंगस्टर रहे जसराम गैंग के बदमाशों ने फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास किया था. इस फायरिंग में विक्रम लादेन बाल-बाल बच गया था. इस मामले में 1 साल से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने सोमवार की शाम को गिरफ्तार किया है. इसी तरह चित्तौड़गढ़ पुलिस ने भी नकबजनी मामले में फरार 5-5 हजार के दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
सीटी थाना प्रभारी महेश तिवारी ने बताया कि बहरोड पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा जसराम गैंग का सदस्य कवेंद्र पुत्र गंगाराम जाट निवासी बिटोली ततारपुर खैरथल को आज गिरफ्तार किया है. उस पर जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने, हत्या का प्रयास करने के साथ-साथ गैंगस्टर विक्रम लादेन पर फायरिंग करने के मामले दर्ज थे. वो पिछले एक साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 5000 का इनाम रखा हुआ था. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बदमाश कविंद्र को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. 25 हजार का इनामी डकैत अट्ठा गिरफ्तार, दलित हत्याकांड में भी है वांछित
बदमाश पर आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज : इस मामले में 4 अक्टूबर 2022 को परिवादी बलवंत सिंह पुत्र शिवराम जाट निवासी लखीमपुर बहरोड ने मामला दर्ज कराया था. उसने बताया था कि रात्रि को 11 बजे खेत पर सोए हुए थे. तभी उनके पास के खेत को कुछ लोग जबरन जोत रहे थे. उसने पास जाकर देखा तो पड़ोस के फूल सिंह वगैरा अपने बदमाश साथियों के साथ खेत कब्जा कर रहे थे. जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने परिवादी और उसके परिवार पर हमला कर दिया. मामले में एक युवक की मौत हो गई थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.
चित्तौड़गढ़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार : दो साल पहले भूपालसागर के पारी खेड़ा में एक मकान में हुई तीन लाख रुपए की नकबजनी के मामले में भूपालसागर थाना पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पारी खेड़ा गांव से 21 दिसंबर 2022 को ओमप्रकाश मेघवाल के फार्म हाउस के कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ अलमारी लॉकर में रखे तीन लाख रुपए नकद अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए थे.
मामले में भूपालसागर थाना पुलिस ने एक आरोपी शंकरलाल पुत्र गणपत कंजर को गिरफ्तार और बाल अपचारी को डिटेन किया था. घटना में शामिल वांछित आरोपियों कपासन थाने की मेवदा कॉलोनी निवासी शेरखान कंजर पुत्र अन्तरिया कंजर और रामेश्वर उर्फ गुंगा पुत्र दलपत कंजर की काफी तलाश की गई. दोनों वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दोनों के खिलाफ पांच-पांच हजार रुपए के इनाम घोषित किए गए.
पुलिस टीम कपासन से भूपालसागर स्टेट हाईवे पर ईंट के भट्टे और भवानी फिलिंग स्टेशन के बीच पहुंची. यहां चार संदिग्ध व्यक्ति थाने की गाड़ी और पुलिस जाप्ते को देखकर झाड़ियों में भागने लगे, जिन्हें पुलिस जाप्ता ने पिछा कर पकड़ लिया. इनमें से थाना भूपालसागर के नकबजनी के प्रकरण में भगौड़े वांछित इनामी आरोपी शेरखान कंजर और गुंगा कंजर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अन्य संदिग्ध सतु कंजर के थाना कपासन में लम्बित कई स्थाई वारन्ट व चोरी, नकबजनी के वारदातें करना बताया, जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है.