ETV Bharat / state

Watch VIDEO; शाहजहांपुर में पुलिस थाने के सामने गुंडई, भाजपा नेता पर दबंगों ने की फायरिंग - Firing on BJP Leader - FIRING ON BJP LEADER

घटना थाना मदनापुर गेट की है. बताया जा रहा है कि हरसिमरन सिंह और सत्येंद्र सिंह के बीच में एक लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों पक्ष को थाने पर बुलाकर समझौता कर दिया गया. इसके बाद जैसे ही दोनों पक्ष थाने के गेट पर पहुंचे इनमें फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच हरसिमरन सिंह पक्ष के भूपेंद्र सिंह ने राइफल से थाने के गेट पर दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी.

शाहजहांपुर में थाने के सामने चली गोली.
शाहजहांपुर में थाने के सामने चली गोली. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 3:49 PM IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में दबंगों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. यहां हथियारों से लैस दबंगों ने थाने के गेट पर ही बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर गोली चला दी. घटना में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए. घटना के बाद से दबंग फरार हो गए. पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना थाना मदनापुर गेट की है. बताया जा रहा है कि हरसिमरन सिंह और सत्येंद्र सिंह के बीच में एक लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों पक्ष को थाने पर बुलाकर समझौता कर दिया गया. इसके बाद जैसे ही दोनों पक्ष थाने के गेट पर पहुंचे इनमें फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच हरसिमरन सिंह पक्ष के भूपेंद्र सिंह ने राइफल से थाने के गेट पर दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी.

शाहजहांपुर में थाने के सामने विवाद का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि राइफल से निकली गोली बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के सिर के ऊपर से निकल गई, वह बाल-बाल बच गए. खास बात यह रही कि जिस समय फायरिंग की जा रही थी, उसी समय दरोगा जी भी वहीं थे, जो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, उन्होंने फायरिंग को रोकने की कोशिश नहीं की. फिलहाल पुलिस ने हरसिमरन सिंह पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें 6 को नामजद किया गया है. दो-तीन अज्ञात भी शामिल किए गए हैं. गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना दी गई हैं. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः योगी का फरमान, यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी जैसे कांड पर होगी कड़ी कार्रवाई

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में दबंगों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. यहां हथियारों से लैस दबंगों ने थाने के गेट पर ही बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर गोली चला दी. घटना में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए. घटना के बाद से दबंग फरार हो गए. पुलिस ने फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना थाना मदनापुर गेट की है. बताया जा रहा है कि हरसिमरन सिंह और सत्येंद्र सिंह के बीच में एक लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों पक्ष को थाने पर बुलाकर समझौता कर दिया गया. इसके बाद जैसे ही दोनों पक्ष थाने के गेट पर पहुंचे इनमें फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच हरसिमरन सिंह पक्ष के भूपेंद्र सिंह ने राइफल से थाने के गेट पर दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी.

शाहजहांपुर में थाने के सामने विवाद का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि राइफल से निकली गोली बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के सिर के ऊपर से निकल गई, वह बाल-बाल बच गए. खास बात यह रही कि जिस समय फायरिंग की जा रही थी, उसी समय दरोगा जी भी वहीं थे, जो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, उन्होंने फायरिंग को रोकने की कोशिश नहीं की. फिलहाल पुलिस ने हरसिमरन सिंह पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें 6 को नामजद किया गया है. दो-तीन अज्ञात भी शामिल किए गए हैं. गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना दी गई हैं. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः योगी का फरमान, यूपी में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट जरूरी; जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी जैसे कांड पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.