धनबादः जिला के वासेपुर इलाके में फायरिंग की घटना घटी है. इस वारदात की सूचना पर डीएसपी नौशाद आलम दो थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की पूरी टीम इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पीड़ित के परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान उर्फ सोनू खान के ऊपर फायरिंग की गई. जिसमें नसीम खान बाल-बाल बच गया है. रविवार शाम को नसीम खान ऊर्फ सोनू खान अपनी बाइक से घर जा रहा था. भूली मोड़ अलीपुर के पास पीछे से अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
हालांकि फायरिंग की इस घटना में नसीम खान बाल-बाल बच गए हैं, उन्हें गोली नहीं लगी है. वहीं फायरिंग करने वाले अपराधी मौके से फरार हो गये हैं. नसीम खान फिलहाल अपने घर में सुरक्षित बताया जा रहे हैं. इस मामले को लेकर डीएसपी नौशाद आलम ने नसीम खान व उनके परिजनों से बातचीत की. इसके साथ ही पीड़ित नसीम खान से घटना की पूरी जानकारी भी डीएसपी ने ली है.
इस वारदात के बाद पुलिस की एक टीम वासेपुर इलाके में कैंप कर रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान डीएसपी नौशाद आलम ने कहा कि वासेपुर में फायरिंग की सूचना मिली थी. यहां पर कमर मखदूमि रोड के रहने वाले नसीम खान के ऊपर अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें- वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या, रेल लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला शव - Gangster Faheem Khan nephew
इसे भी पढ़ें- स्टोन माइंस में फायरिंग, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े पांच गुर्गे गिरफ्तार, एटीएस करेगी पूछताछ
इसे भी पढे़ं- देवघर में फायरिंग: शिक्षक ने स्कूल की प्रिंसिपल पर चलाई गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज