ETV Bharat / state

सिवान में ठांय-ठांय: शख्स को घेरकर मारी गोली,  हत्या से आक्रोश, दो थाना क्षेत्र में वारदात - SIWAN MURDER

सिवान में अपराधियों ने शख्स को घेरकर गोलियां बरसाईं. गोलीबारी में व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरी वारदात में एक शख्स जख्मी है-

Etv Bharat
सिवान में गोलीबारी और हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2024, 12:09 PM IST

सिवान : बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. पहली वारदात गुठनी थाना क्षेत्र में हुई. यहां बरवपलिया गांव से गुठनी लौट रहे एक शख्स को घेरकर गोली मारी गई. हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

सिवान में गोली मारकर हत्या : स्थानीय लोग उस सख्स को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान गुठनी के रहने वाले चंदन भगत के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र की है. जहां आंदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी नन्हे यादव अपने गांव में टहल कर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें ग़ोली मार दी. जिसको आसपास के लोगों की मदद से नन्हे यादव को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया है.

क्या कहती है पुलिस : सिवान के गुठनी में हुई हत्या की सूचना पर पहुंची गुठनी थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं आंदर में गोलीबारी के मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

हत्या से आक्रोश : सिवान में हुई चंदन भगत की ग़ोली मार हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. दरौली विधायक सत्यदेव राम भी सड़क जाम कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि चंदन भगत अपने माँ और बहन के साथ इलाज कराकर घर लौट रहा था, जिसमें लौटने में देर हो गयी, तो अपराधियों ने घेर कर ग़ोली मार फरार हो गए है.

''हत्या किन लोगों ने की है, किन कारणों से की है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.''- विकास कुमार सिंह, थाना प्रभारी, गुठनी थाना

ये भी पढ़ें-

सिवान : बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. पहली वारदात गुठनी थाना क्षेत्र में हुई. यहां बरवपलिया गांव से गुठनी लौट रहे एक शख्स को घेरकर गोली मारी गई. हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

सिवान में गोली मारकर हत्या : स्थानीय लोग उस सख्स को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान गुठनी के रहने वाले चंदन भगत के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र की है. जहां आंदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी नन्हे यादव अपने गांव में टहल कर घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें ग़ोली मार दी. जिसको आसपास के लोगों की मदद से नन्हे यादव को इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों की टीम ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया है.

क्या कहती है पुलिस : सिवान के गुठनी में हुई हत्या की सूचना पर पहुंची गुठनी थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं आंदर में गोलीबारी के मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

हत्या से आक्रोश : सिवान में हुई चंदन भगत की ग़ोली मार हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. दरौली विधायक सत्यदेव राम भी सड़क जाम कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि चंदन भगत अपने माँ और बहन के साथ इलाज कराकर घर लौट रहा था, जिसमें लौटने में देर हो गयी, तो अपराधियों ने घेर कर ग़ोली मार फरार हो गए है.

''हत्या किन लोगों ने की है, किन कारणों से की है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.''- विकास कुमार सिंह, थाना प्रभारी, गुठनी थाना

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.