सिवान : बिहार के सिवान में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मामला नवतन थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
सिवान में अपराधियों ने दो को मारी गोली : मृतक की पहचान श्रीनगर निवासी रंजीत यादव के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान लखरांव गांव निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई है. घायल पप्पू यादव की हालत काफी गंभीर है. इधर इस घटना को लेकर मृतक के परिवार में मातम पसर गया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
अपराधियों ने घेरकर बरसायी गोली : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि, सिवान के लक्ष्मीपुर निवासी एवं लखरांव गांव निवासी दोनों युवक यूपी की तरफ से नवतन होते हुए सिवान बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी बीती देर रात 11 बजे के करीब दोनों पर हमला हो गया. नवतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ बलवा पुल के पास पहुंचे ही थे कि कुछ अपराधियों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ दोनों पर गोलीबारी कर दी.
घायल को गोरखपुर किया गया रेफर : गोली लगने के बाद दोनों जमीन पर गिर गए. अपराधी दोनों को मृत समझकर भाग निकले. तभी घायल युवक ने अपने साथी को किसी तरह सिवान अस्पताल लेकर पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे की हालत गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
''यूपी से दोनों युवक आ रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. हर एंगल को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट चुकी है.''- उमेश कुमार पासवान, नवतन थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें :-
सिवान में फिजिक्स के टीचर को अपराधियों ने मारी गोली, कोचिंग पढ़ाकर लौट रहे थे गोपालगंज
स्कूल में फायरिंग कर बदमाशों ने फैलाई दहशत, शिक्षकों ने मचाया शोर तो भागे अपराधी
सिवान में बाप-बेटे पर 5 राउंड फायरिंग, बेटे की गई जान, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा पिता