ETV Bharat / state

त्योहार में दहशत! दुकान निकले आभूषण कारोबारी को मारी गोली - Rohtas Firing - ROHTAS FIRING

रोहतास में बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ खूनी खेल को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

रोहतास में अपराधियों ने मारी गोली
रोहतास में अपराधियों ने मारी गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 7:11 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधी बेखौफ हो गये. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि तीन दिन पहले बाइक सवार दो बदमाश ने हाेमगार्ड के जवान को गोली मारकर फरार हो गए. शुक्र है कि गोली बेल्ट में लगी जिससे उसकी जान बच गई. ताजा मामला बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा का है. जहां आज शुक्रवार को घर से दुकान जा रहे आभूषण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. घटना को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स में काफी गुस्सा है.

रोहतास में व्यवसायी को मारी गोली: दरअसल, रोहतास में एक बार फिर बदमाशों ने खूनी खेल को अंजाम दिया है. यहां एक आभूषण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. इससे दिनारा थाना क्षेत्र के सुरतापुर में दहशत मच गई. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. वहीं आनन-फानन में घायल संतोष सेठ को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर किया गया है.

रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली (ETV Bharat)

घर से जा रहे थे दुकान: वारदात की जानकारी देते हुए रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि संतोष सेठ जैसे ही घर से दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोग उनसे उलझ गए और फायरिंग कर दी. फायरिंग में उन्हें गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े आभूषण कारोबारी पर गोलीबारी की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

"गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी." -रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली (ETV Bharat)

चैंबर्स ऑफ कामर्स में गुस्सा: दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर रोहतास डिस्ट्रिक्ट चैंबर्स ऑफ कामर्स में काफी रोष है. चैंबर के अध्यक्ष सच्चिदानंद ने कहां कि इस वारदात से व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है. जल्द से जल्द कांड के दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी हो. रोहतास एसपी इस मामले को गंभीरता से लें और घटना में संलिप्त अपराधियों को बेनकाब करें.

बदमाशों ने होमगार्ड जवान को भी मारी थी गोली: बता दें कि बीते मंगलवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक होमगार्ड के जवान को गोली मार दी थी. बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए. होमगार्ड जवान रामाशंकर राय रजिस्ट्री ऑफिस से ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. करगहर थाना क्षेत्र के लरुई गांव की ओर जा ही रहे थे कि उन पर हमला हो गया था. हालांकि गोली कमर में लगी, लेकिन बेल्ट की वजह से उनकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें

CM के दौरे से पहले बुजुर्ग की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को दिया अंजाम - Murder In Rohtas

डबल मर्डर से दहला रोहतास, दो युवकों की गोली मार हत्या, नहर किनारे मिली लाश - Double Murder In Rohtas

रोहतास में आपसी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, दूसरे भाई का चल रहा है इलाज - Murder In Rohtas

रोहतास में 5 गोली मारकर युवक की हत्या, बारात के दौरान साइड में खींच कर ले गए और ठोक दिया

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधी बेखौफ हो गये. इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि तीन दिन पहले बाइक सवार दो बदमाश ने हाेमगार्ड के जवान को गोली मारकर फरार हो गए. शुक्र है कि गोली बेल्ट में लगी जिससे उसकी जान बच गई. ताजा मामला बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा का है. जहां आज शुक्रवार को घर से दुकान जा रहे आभूषण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. घटना को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स में काफी गुस्सा है.

रोहतास में व्यवसायी को मारी गोली: दरअसल, रोहतास में एक बार फिर बदमाशों ने खूनी खेल को अंजाम दिया है. यहां एक आभूषण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. इससे दिनारा थाना क्षेत्र के सुरतापुर में दहशत मच गई. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. वहीं आनन-फानन में घायल संतोष सेठ को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर किया गया है.

रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली (ETV Bharat)

घर से जा रहे थे दुकान: वारदात की जानकारी देते हुए रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि संतोष सेठ जैसे ही घर से दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोग उनसे उलझ गए और फायरिंग कर दी. फायरिंग में उन्हें गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. दिनदहाड़े आभूषण कारोबारी पर गोलीबारी की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

"गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी." -रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
रोहतास में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली (ETV Bharat)

चैंबर्स ऑफ कामर्स में गुस्सा: दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर रोहतास डिस्ट्रिक्ट चैंबर्स ऑफ कामर्स में काफी रोष है. चैंबर के अध्यक्ष सच्चिदानंद ने कहां कि इस वारदात से व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है. जल्द से जल्द कांड के दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी हो. रोहतास एसपी इस मामले को गंभीरता से लें और घटना में संलिप्त अपराधियों को बेनकाब करें.

बदमाशों ने होमगार्ड जवान को भी मारी थी गोली: बता दें कि बीते मंगलवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक होमगार्ड के जवान को गोली मार दी थी. बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए. होमगार्ड जवान रामाशंकर राय रजिस्ट्री ऑफिस से ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. करगहर थाना क्षेत्र के लरुई गांव की ओर जा ही रहे थे कि उन पर हमला हो गया था. हालांकि गोली कमर में लगी, लेकिन बेल्ट की वजह से उनकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें

CM के दौरे से पहले बुजुर्ग की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को दिया अंजाम - Murder In Rohtas

डबल मर्डर से दहला रोहतास, दो युवकों की गोली मार हत्या, नहर किनारे मिली लाश - Double Murder In Rohtas

रोहतास में आपसी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, दूसरे भाई का चल रहा है इलाज - Murder In Rohtas

रोहतास में 5 गोली मारकर युवक की हत्या, बारात के दौरान साइड में खींच कर ले गए और ठोक दिया

Last Updated : Oct 4, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.