पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. ताजा मामला पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के हज भवन के पास की है. जहां दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रुकवाई. फिर दनादन फायरिंग कर चालक और कार में बैठे शख्स को गोली मार दी. घायलों को इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. सूचना पर सेन्ट्रल सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए.
पटना में फायरिंग, दो को मारी गोलीः पटना में रामनवमी पर्व को लेकर पटना पुलिस काफी अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके अपराधी घटना को अंजाम देकर पटना पुलिस को कड़ी चुनौती दे डाली है. शहर में अंधाधुंध गोलीबारी से इलाका सहम उठा है. गोली लगने से घायल दोनों युवक की पहचान पप्पू और राजू के रूप में की है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी फरार हो गए है.
"हज भवन के पास चार पहिया वाहन को ओवरटेक कर दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. दोनों घायल का पटना के आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है."-सुशील कुमार, डीएसपी सचिवालय
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज: गोलीबारी की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय थाना एवं सचिवालय डीएसपी के साथ-साथ सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए है.वही दोनों व्यक्ति पटना के ही रहने वाले हैं. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि यह घटना आज बुधवार को करीब 4 बजे की है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें
पटना में बाइकसवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 12 राउंड चली गोली में दो घायल