पलवल: होडल के भुलवाना गांव में पैतृक जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते बीती रात छोटे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर घर में सोए हुए बड़े भाई को जान से मारने की नीयत से गोली मारी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. गोली लगने से बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया.
पलवल में फायरिंग: डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल व्यक्ति के बेटे की शिकायत पर उसके छोटे भाई समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस जांच अधिकारी शेरसिंह ने बताया कि गांव भुलवाना निवासी मोहन ने शिकायत में बताया कि वो मूल रूप से यूपी के गांव नंदगांव का निवासी है. उसके पिता व चाचा देवीराम उर्फ डिप्टी की शादी गांव भुलवाना से हुई थी. उसकी चाची व मां दोनों सगी बहन हैं.
भाई ने भाई को मारी गोली: शिकायतकर्ता ने बताया कि नाना को लड़का नहीं होने के कारण लगभग 25 वर्षों से उसके पिता अमरचंद उसके नाना व नानी की देखभाल के लिए गांव भुलवाना में रह रहे हैं. पीड़ित ने शिकायत में कहा कि नंदगांव में उसके पिता के घर व खेतों पर उसके चाचा देवीराम ने कब्जा किया हुआ है. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई, लेकिन उसके चाचा देवीराम ने अपने बड़े भाई का हिस्सा देने से मना कर दिया और जान मारने की धमकी दी.
पुलिस ने मामला दर्ज किया: पीड़ित मोहन ने बताया मंगलवार की देर रात उसका चाचा देवीराम उर्फ डिप्टी बाइक पर अपने साथी के साथ गांव में आया और घर की बनी गैलरी में सो रहे उसके पिता अमरचंद के सिर में गोली मारकर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए. उन्होंने अमरचंद को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर पहुंचे फोरेंसिक टीम के इंचार्ज डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए गए हैं. जिनको फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.