मुरैना: उधार का मोबाइल जान का दुश्मन बन सकता है. मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना घटी. यहां के गणेशपुरा कब्रिस्तान इलाके में मोबाइल को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि नाराज दोस्त और उसके परिजनों ने 12 घंटे के भीतर 3 बार फायरिंग की. इलाके में दहशत का माहौल है. कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मोबाइल वापस नहीं देने से हुआ विवाद
घटना शहर के गणेशपुरा के कब्रिस्तान रोड पर घटी. जहां मंगलवार को सिकंदर खान से करूआ नामक युवक ने मोबाइल मांगा था. कुछ देर के बाद सिकंदर ने अपना मोबाइल वापस मांगा था, लेकिन वो मोबाइल देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, हालांकि वहां पर मौजूद लोगों के कहने पर करूआ ने सिकंदर को मोबाइल वापस दे दिया. मोबाइल वापस करने के बाद आरोपी के अंदर का गुस्सा बढ़ गया था. वो कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सिकंदर के घर पर सुबह फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. बाद में दोपहर में उसने 10 से ज्यादा लोगों के साथ मिलकर एक बार फिर गोली चलाई.
ये भी पढ़ें जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के ऊपर फायरिंग, छोटे भाई के सीने में जा लगी गोली चंबल में फिर बंदूकबाजी, सगाई समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल |
पुलिस कर रही है इलाके में पेट्रोलिंग
सिकंदर खान ने कोतवाली थाना में मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ फायरिंग और पथराव के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा होने की जानकारी मिलने पर आरोपी ने सिकंदर के घर पर देर रात तीसरी बार फायरिंग की. घटना के बाद से पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद्र ठाकुर ने कहा, "पहले आरोपी और सिकंदर दोनों अच्छे दोस्त थे. लेकिन मोबाइल मांगने पर इन दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने 8 से 10 साथियों को बुलाकर हवाई फायरिंग की. घटना के बाद 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है."