जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया है. मृतक की शिनाख्त जाठु मांझी (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है. यह घटना घोसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर की है.
मामा-भांजे को अपराधियों ने मारी गोली : बताया जाता है कि जिन दो लोगों की गोली मारी गई, वो आपस में मामा-भांजे हैं. जाठु मांझी का भांजा बाबू चंद्र मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि गंभीर अवस्था देखते हुए उसे पीएमएसीएच रेफर कर दिया गया है.
हल्ला करने पर अंधाधुंध फायरिंग : घायल बाबू चंद्र मांझी ने बताया कि सोमवार की रात हमारे गांव में 7 लोग जानवर चोरी करने पहुंच गए. जब वे खोल रहे थे, तभी हम लोग आवाज सुनकर जग गए. हल्ला करने लगे, तभी उन लोगों द्वारा हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई.
''मेरे मामा जाठु मांझी को सिर में गोली लगी. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. अपराधियों ने मुझे पैर में गोली मार दी. जिसके कारण हम भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जैसे ही गांव के लोग जगे तभी अपराधी मौके से फरार हो गए.''- बाबू चंद्र मांझी, सदर अस्पताल में इलाजरत घायल
जांच में जुटी पुलिस : इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
''आजाद नगर गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का कारण क्या है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.''- संजीव कुमार, एसडीपीओ 2
ये भी पढ़ें :-
जेठ बना हैवान! जहानाबाद में छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
'जमीन के लिए बहाया चाचा का खून' जहानाबाद में भतीजे पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप
पत्नी की हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरिंग में डाला, पहली बीवी को भी मार चुका है सनकी पति