गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के ऊंचका गांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला के समीप बाइक सवार बदमाशो ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी. इस घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
क्या है घटनाः जख्मी युवक की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के बलाहाता गांव निवासी पारस नाथ चौधरी का बेटा नीरज यादव के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में जख्मी युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने दस लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी. नीरज के अनुसार उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं. जिसके बाद आज अपने गांव मिलने के लिए बुलाया और गोली मार दी.
पुलिस कर रही जांचः गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जख्मी युवक से घटना की जानकारी ली. युवक को छाती के पास गोली मारी गयी है. पुलिस ने घटना के बाबत आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस की मानें तो यह घटना आपसी रंजिश की है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद चल रहा था, जिस वजह से गोलीबारी की घटना हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"दोनों पक्षों में पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था. इसी बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे. इसी बीच नीरज यादव को गोली मार दी गई. आरोपी फरार है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- प्रवीण कुमार प्रभाकर, थाना प्रभारी, ऊंचका गांव
इसे भी पढ़ेंः कसाई मोहल्ले में दी युवक को 'तालिबानी सजा', ठेहा पर हाथ रखकर काट दी चार उंगली - Finger Chopped In Gopalganj