ETV Bharat / state

नालंदा में बिजली का तार लगाने के विवाद में फायरिंग, 4 ग्रामीण जख्मी, 1 की हालत नाजुक - firing in nalanda - FIRING IN NALANDA

Four injured due to gunshot नालंदा के नवीनगर में बिजली के तार लगाने के विवाद में एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की गयी. इस घटना में 4 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा में फायरिंग
नालंदा में फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 10:16 PM IST

Updated : May 18, 2024, 10:21 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. चार लोगों को गोली लगने की सूचना है. इनमें एक की हालात नाज़ुक बतायी जा रही है. सभी जख्मियों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस गांव में कर रही कैंपः नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव की घटना है. गोली लगने से जो घायल हुए हैं उनमें नवीनगर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, नरसिंह प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिवकुमार, मुरारी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शामिल है. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का तार लगाया जा रहा है. गोलीबारी के आरोपियों ने जबरन बिजली मिस्त्री को दूसरी जगह तार लगाने का दबाव बना रहे थे. बिजली मिस्त्री ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज आरोपी बिजली मिस्त्री की पिटाई करने लगे. बीच बचाव करने कुछ अन्य ग्रामीण पहुंचे. उनके बीच कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. फिर कुछ लोग गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे आसपास में खड़े 4 ग्रामीणों को गोली लग गई.

"गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है."- नारद मुनि सिंह, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः फायरिंग से थर्राया नालंदा, जमीन विवाद सुलझाने गये युवक को मारी गोली, दो जख्मी - Murder In Nalanda Land Dispute

नालंदा: बिहार के नालंदा में मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. चार लोगों को गोली लगने की सूचना है. इनमें एक की हालात नाज़ुक बतायी जा रही है. सभी जख्मियों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस गांव में कर रही कैंपः नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव की घटना है. गोली लगने से जो घायल हुए हैं उनमें नवीनगर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, नरसिंह प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिवकुमार, मुरारी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शामिल है. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का तार लगाया जा रहा है. गोलीबारी के आरोपियों ने जबरन बिजली मिस्त्री को दूसरी जगह तार लगाने का दबाव बना रहे थे. बिजली मिस्त्री ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज आरोपी बिजली मिस्त्री की पिटाई करने लगे. बीच बचाव करने कुछ अन्य ग्रामीण पहुंचे. उनके बीच कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ. फिर कुछ लोग गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे आसपास में खड़े 4 ग्रामीणों को गोली लग गई.

"गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है."- नारद मुनि सिंह, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः फायरिंग से थर्राया नालंदा, जमीन विवाद सुलझाने गये युवक को मारी गोली, दो जख्मी - Murder In Nalanda Land Dispute

Last Updated : May 18, 2024, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.