छपराः बिहार में लगातार अपराधियों के दुस्साहस बढ़ रहे हैं. पुलिस की चौकसी के बावजूद प्रतिदिन हत्या और अन्य वारदातों को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में छपरा में सोमवार को अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. परिजनों के अनुसार व्यवसायी से पिछले कुछ दिनों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. नहीं देने अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी.
क्या है घटनाः घायल व्यवसायी की पहचान संतोष कुमार शाह के रूप में की गयी. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संतोष कुमार शाह सोमवार को गढ़ देवी मंदिर पूजा करने जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मार दी. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि एक गोली उसकी पीठ में फंसी हुई है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
"खैरागढ़ देवी के पास एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. नाजुक स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है."- छत्तीस प्रसाद सिंह, खैरा के प्रभारी थाना अध्यक्ष
रंगदारी की मांगः जख्मी व्यवसायी संतोष कुमार शाह का छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल की मां लाली कुंवर ने बताया कि संतोष, मिठाई और भूंजा की दुकान चलाता है. पिछले कुछ दिनों से संतोष को बराबर 60 हजार रुपया रंगदारी देने के लिए धमकी दी जा रही थी. उन्होंने आशंका जतायी कि रंगदारी नहीं मिलने पर बदमाशों ने आज गोली मार दी.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस के सामने फरार हुआ आरोपी
इसे भी पढ़ेंः छपरा में युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली