ETV Bharat / state

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में फायरिंग, अंधाधुंध गोलियों की आवाज से थर्राया बक्सर - BUXAR FIRING

बिहार के बक्सर में नगर थाने के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर हुई है.

बक्सर में फायरिंग
बक्सर में फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2024, 5:22 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से स्टेशन रोड का इलाका थर्रा उठा. सूचना के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर वारदात को अंजाम देरकर फरार हो गए. दुर्गा पूजा और दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, लेकिन सोमवार को दुर्गा विसर्जन से पहले फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

बक्सर में अफरा-तफरी का माहौल: दरअसल शहर में सोमवार को दुर्गा विसर्जन हो रहा है. बक्सर नगर थाना से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्टेशन रोड स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के पास हथियारों से लैस लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों ने सरेआम फायरिंग कर दी. फायरिंग दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर हुई. हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस घटना में एक युवक के जख्मी होने की जानकारी मिल रही है, हालांकि पुलिस ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है.

बक्सर में फायरिंग से दहशत
बक्सर में फायरिंग से दहशत (ETV Bharat)

"फायरिंग की घटना की हुई है, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस संदिग्धों की तालाश में जुट गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." -धीरज कुमार, एसडीपीओ, बक्सर

फायरिंग के बाद मौके मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग के बाद मौके मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

20-25 अपराधियों ने की फायरिंग: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 20-25 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूत्रों की माने तो एक व्यक्ति के जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर रही है. फिलहाल घटना की सटीक जानकारी ली जा रही है. वहीं नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें पूरी खबर

यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के जिलाध्यक्ष पर फायरिंग, अपराधियों ने पुल पर घेर कर मारी गोली - FIRING IN BUXAR

आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बक्सर, मामूली विवाद में खूनी संघर्ष

Watch Video: बक्सर में पार्क में दो गुटों में हिंसक झड़प, अंधाधुंध फायरिंग से सहमे लोग

Firing In Buxar: बक्सर में दीप जलाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल

बक्सर: बिहार के बक्सर में नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंग कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से स्टेशन रोड का इलाका थर्रा उठा. सूचना के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हमलावर वारदात को अंजाम देरकर फरार हो गए. दुर्गा पूजा और दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, लेकिन सोमवार को दुर्गा विसर्जन से पहले फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

बक्सर में अफरा-तफरी का माहौल: दरअसल शहर में सोमवार को दुर्गा विसर्जन हो रहा है. बक्सर नगर थाना से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्टेशन रोड स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के पास हथियारों से लैस लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों ने सरेआम फायरिंग कर दी. फायरिंग दो गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर हुई. हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस घटना में एक युवक के जख्मी होने की जानकारी मिल रही है, हालांकि पुलिस ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है.

बक्सर में फायरिंग से दहशत
बक्सर में फायरिंग से दहशत (ETV Bharat)

"फायरिंग की घटना की हुई है, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस संदिग्धों की तालाश में जुट गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." -धीरज कुमार, एसडीपीओ, बक्सर

फायरिंग के बाद मौके मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग के बाद मौके मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

20-25 अपराधियों ने की फायरिंग: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 20-25 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. सूत्रों की माने तो एक व्यक्ति के जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर रही है. फिलहाल घटना की सटीक जानकारी ली जा रही है. वहीं नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें पूरी खबर

यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के जिलाध्यक्ष पर फायरिंग, अपराधियों ने पुल पर घेर कर मारी गोली - FIRING IN BUXAR

आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बक्सर, मामूली विवाद में खूनी संघर्ष

Watch Video: बक्सर में पार्क में दो गुटों में हिंसक झड़प, अंधाधुंध फायरिंग से सहमे लोग

Firing In Buxar: बक्सर में दीप जलाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.