ETV Bharat / state

अलवर में दिन दहाड़े फायरिंग से दहशत, रास्ता रोकने से मना करने पर चलाई गोली - Firing in Alwar - FIRING IN ALWAR

अलवर में मंगलवार सुबह फायरिंग की घटना से शहर में सनसनी फैल गई. कार में सवार कुछ बदमाशों ने रास्ता रोकने से मना करने पर नाराज होकर रेस्टोरेंट के बाहर बैठे युवकों पर फायरिंग कर दी और डंडों से हमला कर दिया, हालांकि निशाना चूकने से वे बाल बाल बच गए.

Police inspecting the spot after the firing incident in Alwar
अलवर में फायरिंग की घटना के बाद मौका मुआयना करती पुलिस
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 1:31 PM IST

अलवर में दिन दहाड़े फायरिंग, क्षेत्र में फैली दहशत

अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र के भूगोर तिराहे पर मंगलवार को मामूली कहासुनी के बाद कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवकों से मारपीट कर फायरिंग कर दी. इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटानास्थल का जायजा लिया.

वृत्ताधिकारी ग्रामीण डॉ पूनम ने बताया कि परिवादी छोटू मीणा की किसी बात को लेकर एक दिन पहले आरोपी मनीष मीणा के साथ कहासुनी हो गई थी. अगले दिन मंगलवार सुबह छोटू अपने मित्रों के साथ रेस्टोरेंट पर चाय पी रहा था. इस दौरान आरोपी मनीष व अरुण अपने साथियों के साथ कार में बैठकर आया और पीड़ित छोटू और उसके साथियों पर लाठी डंडों से वार कर दिया. आवाज सुनकर ग्रामीण वहां आए. इस पर वह अपने साथियों के साथ मालाखेड़ा की ओर भाग गया. सीओ ने बताया कि बदमाशों को राउंड अप करने के लिए सदर व मालाखेड़ा थाने से दो टीमों को रवाना किया गया है.

पढ़ें: अलवर मंडी से चोरी हुए ग्वार के 200 सौ कट्टे , मामला दर्ज

अन्य पीड़ित हेमंत मीणा ने बताया कि सुबह वह छोटू मीणा और अपने अन्य मित्रों के साथ चाय की दुकान पर बैठा था. तभी मनीष मीणा अपने आधा मित्रों के साथ वहां आया और आते ही छोटू और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने पर उन्होंने फायर कर दिया. हालांकि फायर मिस होने के कारण वह किसी को नहीं लगा. बाद में लाठी डंडों से मारपीट की. इससे उसके(हेमंत) हाथ में फैक्चर हो गया. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर जांच में जुट गई.

अलवर में दिन दहाड़े फायरिंग, क्षेत्र में फैली दहशत

अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र के भूगोर तिराहे पर मंगलवार को मामूली कहासुनी के बाद कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवकों से मारपीट कर फायरिंग कर दी. इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटानास्थल का जायजा लिया.

वृत्ताधिकारी ग्रामीण डॉ पूनम ने बताया कि परिवादी छोटू मीणा की किसी बात को लेकर एक दिन पहले आरोपी मनीष मीणा के साथ कहासुनी हो गई थी. अगले दिन मंगलवार सुबह छोटू अपने मित्रों के साथ रेस्टोरेंट पर चाय पी रहा था. इस दौरान आरोपी मनीष व अरुण अपने साथियों के साथ कार में बैठकर आया और पीड़ित छोटू और उसके साथियों पर लाठी डंडों से वार कर दिया. आवाज सुनकर ग्रामीण वहां आए. इस पर वह अपने साथियों के साथ मालाखेड़ा की ओर भाग गया. सीओ ने बताया कि बदमाशों को राउंड अप करने के लिए सदर व मालाखेड़ा थाने से दो टीमों को रवाना किया गया है.

पढ़ें: अलवर मंडी से चोरी हुए ग्वार के 200 सौ कट्टे , मामला दर्ज

अन्य पीड़ित हेमंत मीणा ने बताया कि सुबह वह छोटू मीणा और अपने अन्य मित्रों के साथ चाय की दुकान पर बैठा था. तभी मनीष मीणा अपने आधा मित्रों के साथ वहां आया और आते ही छोटू और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने पर उन्होंने फायर कर दिया. हालांकि फायर मिस होने के कारण वह किसी को नहीं लगा. बाद में लाठी डंडों से मारपीट की. इससे उसके(हेमंत) हाथ में फैक्चर हो गया. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.