ETV Bharat / state

बहन की ससुराल में फायरिंग करने का मामला: आरोपी दिल्ली पुलिस का जवान राजस्थान में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Firing Case In Charkhi Dadri - FIRING CASE IN CHARKHI DADRI

Firing Case In Charkhi Dadri: बहन की ससुराल में फायरिंग के मामले में आरोपी दिल्ली पुलिस के जवान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एमपी-5 सब मशीन गन बरामद की गई है.

Firing Case In Charkhi Dadri
Firing Case In Charkhi Dadri (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 29, 2024, 7:33 PM IST

चरखी दादरी: अपनी बहन के ससुराल में फायरिंग कर भागे दिल्ली पुलिस के जवान को राजस्थान पुलिस ने राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम को देखकर आरोपी ने मशीन गन से हवाई फायर भी किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एमपी-5 सब मशीन गन बरामद की. सूचना मिलने पर चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान पुलिस ने संपर्क साधते हुए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस का आरोपी गिरफ्तार: प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुलिस आरोपी जवान साकेत शर्मा से कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि दिल्ली पुलिस का जवान साकेत शर्मा दिल्ली में सातवीं बटालियन मालवीय नगर सीपीआर में पोस्टेड है. उसके जीजा ने शादी से पहले झूठ बोला था कि उसकी सरकारी नौकरी है. इसी झूठ से खफा होकर पुलिस जवान ने दादरी के गांव घसोला पहुंचकर जीजा की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी.

बहन की ससुराल में की थी फायरिंग: पुलिस के सामने आरोपी जवान ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे. ऐसे में वो अपने बहनोई की हत्या करना चाह रहा था. उसने दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी के लिए शस्त्रागार से एमपी-5 हथियार व 35 गोलियां निकलवाई थी. कैब बुक कर आरोपी दादरी पहुंचा. इसके बाद घसोला गांव उसने बहन की ससुराल पहुंचकर करीब 34 राऊंड अंधाधुंध गोलियां चलाई और खेतों में बने एक मकान से बाइक चुराकर फरार हो गया.

फायरिंग में एक की मौत, तीन घायल: फायरिंग में बहन के ससुर दादा छोटेलाल की मौत हो गई. वहीं ससुर सुरेंद्र, सास शकुंतला व देवर शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जवान ने घसौला में वारदात को अंजाम देने के बाद वो लोहारू पहुंचा. यहां से ट्रेन में बैठकर मकड़ी नाथ स्टेशन चूरू उतरते हुए पैदल ही सूरतपुरा गांव चला गया. वहां पर एक खेत में मांग कर खाना खाया और गांव के लोगों से मोबाइल चलाने के लिए वाईफाई नेटवर्क मांगा.

आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद: इस दौरान ग्रामीणों को उसके बैग में हथियार दिखाई दे गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रतननगर थाना पुलिस प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि भय के चलते साकेत ने हवाई फायर भी किया, लेकिन राजस्थान की रतननगर थाना पुलिस ने आरोपी को काबू करते हुए हथियार बरामद कर लिया. वहीं दादरी सदर थाना पुलिस प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस जवान को राजस्थान पुलिस ने काबू कर लिया है. दादरी पुलिस अब आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी और कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बहन के ससुराल वालों पर ताबड़तोड़ 40 राउंड फायर, 1 मौत, 3 गंभीर, जीजा के झूठ से खफा दिल्ली पुलिस के जवान ने वारदात को दिया अंजाम - Haryana indiscriminate firing

चरखी दादरी: अपनी बहन के ससुराल में फायरिंग कर भागे दिल्ली पुलिस के जवान को राजस्थान पुलिस ने राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम को देखकर आरोपी ने मशीन गन से हवाई फायर भी किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एमपी-5 सब मशीन गन बरामद की. सूचना मिलने पर चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान पुलिस ने संपर्क साधते हुए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस का आरोपी गिरफ्तार: प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुलिस आरोपी जवान साकेत शर्मा से कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि दिल्ली पुलिस का जवान साकेत शर्मा दिल्ली में सातवीं बटालियन मालवीय नगर सीपीआर में पोस्टेड है. उसके जीजा ने शादी से पहले झूठ बोला था कि उसकी सरकारी नौकरी है. इसी झूठ से खफा होकर पुलिस जवान ने दादरी के गांव घसोला पहुंचकर जीजा की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी.

बहन की ससुराल में की थी फायरिंग: पुलिस के सामने आरोपी जवान ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे. ऐसे में वो अपने बहनोई की हत्या करना चाह रहा था. उसने दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी के लिए शस्त्रागार से एमपी-5 हथियार व 35 गोलियां निकलवाई थी. कैब बुक कर आरोपी दादरी पहुंचा. इसके बाद घसोला गांव उसने बहन की ससुराल पहुंचकर करीब 34 राऊंड अंधाधुंध गोलियां चलाई और खेतों में बने एक मकान से बाइक चुराकर फरार हो गया.

फायरिंग में एक की मौत, तीन घायल: फायरिंग में बहन के ससुर दादा छोटेलाल की मौत हो गई. वहीं ससुर सुरेंद्र, सास शकुंतला व देवर शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जवान ने घसौला में वारदात को अंजाम देने के बाद वो लोहारू पहुंचा. यहां से ट्रेन में बैठकर मकड़ी नाथ स्टेशन चूरू उतरते हुए पैदल ही सूरतपुरा गांव चला गया. वहां पर एक खेत में मांग कर खाना खाया और गांव के लोगों से मोबाइल चलाने के लिए वाईफाई नेटवर्क मांगा.

आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद: इस दौरान ग्रामीणों को उसके बैग में हथियार दिखाई दे गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रतननगर थाना पुलिस प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि भय के चलते साकेत ने हवाई फायर भी किया, लेकिन राजस्थान की रतननगर थाना पुलिस ने आरोपी को काबू करते हुए हथियार बरामद कर लिया. वहीं दादरी सदर थाना पुलिस प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस जवान को राजस्थान पुलिस ने काबू कर लिया है. दादरी पुलिस अब आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी और कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बहन के ससुराल वालों पर ताबड़तोड़ 40 राउंड फायर, 1 मौत, 3 गंभीर, जीजा के झूठ से खफा दिल्ली पुलिस के जवान ने वारदात को दिया अंजाम - Haryana indiscriminate firing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.