ETV Bharat / state

रांची में अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, बाहर खेल रहे बच्चे को लगी गोली - Child shot by criminals in Ranchi - CHILD SHOT BY CRIMINALS IN RANCHI

Child shot by criminals in Ranchi. रांची में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. वे सरेआम गोली चला रहे हैं. उनकी इसी हरकत से एक मासूम बच्चे को गोली लगी है. फिलहाल बच्चे का इलाज किया जा रहा है.

CHILD SHOT BY CRIMINALS IN RANCHI
मामले की जांच करती पुलिस (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 6:37 PM IST

रांची: डोरंडा इलाके में दो अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी में एक दस साल का बच्चा घायल हो गया है. गोलीबारी की वारदात डोरंडा के मिस्त्री मोहल्ला में हुई है, घायल बच्चे का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

डोरंडा थाना प्रभारी आंनद किशोर ने बताया की पुरानी अदावत में कुछ आपराधिक तत्वों के बीच आपस मे झड़प हुई, इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमे पास में ही खेल रहे एक दस साल के बच्चे के पैर में गोली लग गई. घायल बच्चे को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे के पैर से गोली निकाल दी है. उसके बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है. घायल बच्चे की स्थिति पूरी तरह से खतरे से बाहर है.

CHILD SHOT BY CRIMINALS IN RANCHI
मौके पर बरामद गोली का खोखा (फोटो- ईटीवी भारत)

जांच में जुटी पुलिस

डोरंडा पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वाले अपराधियो की पहचान कर ली गई है. फायरिंग करने वालो में सैफ, शकिब और सनजर का नाम आ रहा. तीनों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

तीन हथियार से फायरिंग की सूचना

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि तीनों अपराधियों के हाथ में हथियार था और तीनों ने एक-एक फायरिंग की थी. इसी फायरिंग में पास में ही खेल रहे 10 वर्षीय अक़दस मिर्जा को गोली लग गई. फिलहाल बच्चे का रिम्स में इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये पढ़ें:

'बार' में कोल्ड ब्लडेड मर्डर: रांची के बार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी - Cold blooded murder in bar

रांची के एक बार में गोलीबारी, डीजे की गोली मारकर हत्या - Firing in Ranchi Bar

रांची: डोरंडा इलाके में दो अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी में एक दस साल का बच्चा घायल हो गया है. गोलीबारी की वारदात डोरंडा के मिस्त्री मोहल्ला में हुई है, घायल बच्चे का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

डोरंडा थाना प्रभारी आंनद किशोर ने बताया की पुरानी अदावत में कुछ आपराधिक तत्वों के बीच आपस मे झड़प हुई, इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमे पास में ही खेल रहे एक दस साल के बच्चे के पैर में गोली लग गई. घायल बच्चे को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे के पैर से गोली निकाल दी है. उसके बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है. घायल बच्चे की स्थिति पूरी तरह से खतरे से बाहर है.

CHILD SHOT BY CRIMINALS IN RANCHI
मौके पर बरामद गोली का खोखा (फोटो- ईटीवी भारत)

जांच में जुटी पुलिस

डोरंडा पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वाले अपराधियो की पहचान कर ली गई है. फायरिंग करने वालो में सैफ, शकिब और सनजर का नाम आ रहा. तीनों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

तीन हथियार से फायरिंग की सूचना

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि तीनों अपराधियों के हाथ में हथियार था और तीनों ने एक-एक फायरिंग की थी. इसी फायरिंग में पास में ही खेल रहे 10 वर्षीय अक़दस मिर्जा को गोली लग गई. फिलहाल बच्चे का रिम्स में इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये पढ़ें:

'बार' में कोल्ड ब्लडेड मर्डर: रांची के बार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी - Cold blooded murder in bar

रांची के एक बार में गोलीबारी, डीजे की गोली मारकर हत्या - Firing in Ranchi Bar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.