ETV Bharat / state

बोकारो में ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग, गोलीबारी कर फरार हुए अपराधी, जांच में जुटी पुलिस - Firing at jewellery shop - FIRING AT JEWELLERY SHOP

Firing at jewellery shop. बोकारो में ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग की गई है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Firing at jewellery shop
वारदात के बाद लोगों की भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 12, 2024, 11:04 AM IST

बोकारो: जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में एक आभूषण दुकान पर गोली चलाई गई. घटना मेघदूत मार्केट के ज्ञान ज्वेलर्स में हुई. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गोली ज्ञान ज्वेलर्स के सामने लगे शीशे में लगी. घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए फुसरो से बैंक मोड़ की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली है. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिलने के बाद हम इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं. पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. जांच के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि इस तरह की यह दूसरी घटना है. 17 मई को फुसरो में मोती अलंकार ज्वेलर्स में भी अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की थी, जिसमें दुकान के अंदर बैठे दुकान मालिक बाल-बाल बच गए थे, इस बात से युवा व्यापारी संघ आक्रोशित हो गया था और सड़क जाम कर दिया था तथा बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी थी.

17 मई को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि 48 घंटे के अंदर पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने सड़क जाम हटाया और अपनी दुकानें फिर से खोली थी.

एक महीने में यह दूसरी बार है जब अपराधियों ने किसी ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग कर लोगों में भय फैलाने और डराने की कोशिश की है. ज्ञात हो कि फायरिंग की घटना को धनबाद के प्रिंस खान के लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसकी पुष्टि पुलिस ने की है. आज सुबह दुकान खुलते ही अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जिससे आक्रोशित दुकानदारों ने एकत्रित होकर सड़क जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: बोकारो में भू-माफियाओं का दुस्साहस, एयरफोर्स अधिकारी के प्लॉट पर कब्जा जमाने की नीयत से मजदूरों के साथ की मारपीट

यह भी पढ़ें: रांची में अवैध हथियार पुलिस के लिए आफत, गोलीबारी की घटनाओं से रांची पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

यह भी पढ़ें: रांची में आधी रात को मारपीट के बाद फायरिंग, लोगों ने थाना पहुंच भी किया हंगामा, कई घायल

बोकारो: जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में एक आभूषण दुकान पर गोली चलाई गई. घटना मेघदूत मार्केट के ज्ञान ज्वेलर्स में हुई. बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. गोली ज्ञान ज्वेलर्स के सामने लगे शीशे में लगी. घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए फुसरो से बैंक मोड़ की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली है. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिलने के बाद हम इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं. पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. जांच के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि इस तरह की यह दूसरी घटना है. 17 मई को फुसरो में मोती अलंकार ज्वेलर्स में भी अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की थी, जिसमें दुकान के अंदर बैठे दुकान मालिक बाल-बाल बच गए थे, इस बात से युवा व्यापारी संघ आक्रोशित हो गया था और सड़क जाम कर दिया था तथा बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी थी.

17 मई को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि 48 घंटे के अंदर पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने सड़क जाम हटाया और अपनी दुकानें फिर से खोली थी.

एक महीने में यह दूसरी बार है जब अपराधियों ने किसी ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग कर लोगों में भय फैलाने और डराने की कोशिश की है. ज्ञात हो कि फायरिंग की घटना को धनबाद के प्रिंस खान के लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसकी पुष्टि पुलिस ने की है. आज सुबह दुकान खुलते ही अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जिससे आक्रोशित दुकानदारों ने एकत्रित होकर सड़क जाम कर दिया.

यह भी पढ़ें: बोकारो में भू-माफियाओं का दुस्साहस, एयरफोर्स अधिकारी के प्लॉट पर कब्जा जमाने की नीयत से मजदूरों के साथ की मारपीट

यह भी पढ़ें: रांची में अवैध हथियार पुलिस के लिए आफत, गोलीबारी की घटनाओं से रांची पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

यह भी पढ़ें: रांची में आधी रात को मारपीट के बाद फायरिंग, लोगों ने थाना पहुंच भी किया हंगामा, कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.