ETV Bharat / state

इतना गुस्सा क्यों है भाई..! धनरूआ में डीलर को KYC करने में हुई देरी तो दनादन फायरिंग, 10 राउंड गोली चलाकर मचाया हड़कंप - Firing In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 7:37 PM IST

Firing In Patna: पटना के धनरूआ में जन वितरण दुकान में केवाईसी करने में देरी होने पर लफंगों ने डीलर पर गोली चला दी. वहीं, घटना के बाद पीड़ित दुकानदार विजय पासवान ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. बताया जा रहा कि बदमाशों ने 8-10 राउंड फायरिंग की है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Firing In Patna
धनरूआ में डीलर को KYC करने में हुई देरी तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग (Etv Bharat)

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में शुक्रवार को गोलीबारी की गई. लफंगों ने एक डीलर पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दे दिया है. बताया जा रहा कि जन वितरण दुकान में केवाईसी करने में देरी होने पर लफंगों ने डीलर पर ही जान मारने की नीयत से गोली चला दी.

थाने में लिखित आवेदन दिया: दरअसल, मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के सोनमई गांव का है. जहां पर जन वितरण दुकानदार विजय पासवान के ऊपर चकजोहरा गांव के कुछ युवकों ने गोली चला दी है. इस पूरे मामले में जन वितरण दुकानदार विजय पासवान ने थाने में दिए लिखित आवेदन के आलोक में लिखा है कि सुबह 9 बजे जन वितरण दुकान पर सभी कार्ड धारियों का आधार कार्ड से केवाईसी कार्य कर रहे थे. इसी बीच चकजोहर गांव के तकरीबन सात युवक आए और केवाईसी करने को कहा.

लाइन से आने को कहा तो की फायरिंग: इसपर उन्होंने कहा कि पहले से आए हुए लोगों का पहले होगा, उसके बाद आप लोगों का होगा. लाइन में आ जाओ. ऐसे में गुस्से में आकर उन लोगों ने धमकी देते हुए देख लेने की बात कही और उसके बाद विक्की कुमार नाम के लड़के ने कमर से पिस्तौल निकालकर उनपर फायर कर दिया. हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गए.

8-10 राउंड फायरिंग कर दी गई: वहीं, गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग आने लगे तो भीड़ को हटाने के लिए 8-10 राउंड फायरिंग कर दी गई. इस गोलबारी में सोनू कुमार, विक्की कुमार, चुन्नू कुमार, अरुण कुमार, छोटे कुमार, संजीव कुमार, अवध कुमार शामिल है. सभी ने जान मारने की नीयत से हमला किया था. उन्होंने बताया कि मेरे दुकान के ई पोस मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. साथ ही सोने की अंगूठी छीन ली गई है. वहीं, मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने दो खोखे को बरामद किया है और दो पल्सर और एक स्कूटी को जब्त कर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

"पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों को बख्शा जाएगा. इस गोलीबारी में दो खोखे बरामद किए गए हैं. तीन बाइक जब्त किया गया है. सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है." - ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरूआ

इसे भी पढ़े- पिस्टल दिखाने में चली गोली, भोजपुर में छत पर सोए युवक को लगी - Firing In Bhojpur

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में शुक्रवार को गोलीबारी की गई. लफंगों ने एक डीलर पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दे दिया है. बताया जा रहा कि जन वितरण दुकान में केवाईसी करने में देरी होने पर लफंगों ने डीलर पर ही जान मारने की नीयत से गोली चला दी.

थाने में लिखित आवेदन दिया: दरअसल, मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के सोनमई गांव का है. जहां पर जन वितरण दुकानदार विजय पासवान के ऊपर चकजोहरा गांव के कुछ युवकों ने गोली चला दी है. इस पूरे मामले में जन वितरण दुकानदार विजय पासवान ने थाने में दिए लिखित आवेदन के आलोक में लिखा है कि सुबह 9 बजे जन वितरण दुकान पर सभी कार्ड धारियों का आधार कार्ड से केवाईसी कार्य कर रहे थे. इसी बीच चकजोहर गांव के तकरीबन सात युवक आए और केवाईसी करने को कहा.

लाइन से आने को कहा तो की फायरिंग: इसपर उन्होंने कहा कि पहले से आए हुए लोगों का पहले होगा, उसके बाद आप लोगों का होगा. लाइन में आ जाओ. ऐसे में गुस्से में आकर उन लोगों ने धमकी देते हुए देख लेने की बात कही और उसके बाद विक्की कुमार नाम के लड़के ने कमर से पिस्तौल निकालकर उनपर फायर कर दिया. हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गए.

8-10 राउंड फायरिंग कर दी गई: वहीं, गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग आने लगे तो भीड़ को हटाने के लिए 8-10 राउंड फायरिंग कर दी गई. इस गोलबारी में सोनू कुमार, विक्की कुमार, चुन्नू कुमार, अरुण कुमार, छोटे कुमार, संजीव कुमार, अवध कुमार शामिल है. सभी ने जान मारने की नीयत से हमला किया था. उन्होंने बताया कि मेरे दुकान के ई पोस मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. साथ ही सोने की अंगूठी छीन ली गई है. वहीं, मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने दो खोखे को बरामद किया है और दो पल्सर और एक स्कूटी को जब्त कर पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

"पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों को बख्शा जाएगा. इस गोलीबारी में दो खोखे बरामद किए गए हैं. तीन बाइक जब्त किया गया है. सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है." - ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरूआ

इसे भी पढ़े- पिस्टल दिखाने में चली गोली, भोजपुर में छत पर सोए युवक को लगी - Firing In Bhojpur

Last Updated : Jun 14, 2024, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.