दुर्ग: दुर्ग में बुधवार दोपहर पटाखे से भरे ट्रक में आग लग गई. इस आग में तकरीबन 30 लाख से अधिक के पटाखे जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि जहां ट्रक में आग लगी है, वहीं सड़क के बीचो बीच हाई टेंशन तार भी है. तार के संपर्क में आने से पटाखे से भरा ट्रक जलकर राख हो गया.
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र के गनियारी बोरई मार्ग का है. यहां बुधवार दोपहर पटाखे से भरे एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक में 30 लाख से अधिक का पटाखा रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक सड़क के बीचोबीच हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रक में आग लगी. इस आग में ट्रक में रखा लाखों का पटाखा जल गया. बताया जा रहा है कि जहां ये आग लगी है, वहां खेत है. खेत में भी आग का असर देखने को मिला. खेतो में लगे वाटर ड्रिप पाइप लाइन भी इस आग में जल गए. इससे 3-4 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, आग लगने की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल नगपुरा पुलिस जांच में जुटी हुई है.
लाखों का पटाखा जलकर हुआ खाक: इस पूरे मामले में फटाखा व्यापारी हेमंत जैन ने बताया कि, "तमिलनाडु के शिवाकाशी से पटाखा मंगाया गया था. नई सड़क बनने के कारण सड़क की ऊंचाई बढ़ गई है. हाई टेंशन तार भी नजदीक आ गया है, हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ये हादसा हुआ. इस आगजनी में 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है." वहीं, क्षेत्र के किसान मनोज चौहान ने बताया कि, "इस आग से उनके खेतों में लगा वाटर ड्रिप पाइप लाइन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. इसमें 3 से 4 लाख का नुकसान हुआ है."
बता दें कि इस पूरे मामले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने हाईटेंशन तार को और भी ऊपर करने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में कोई अनहोनी न हो.