नई दिल्ली: दीपावली पर कहीं आग लगी तो जल्द फायर कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर जल्द काबू कर पाएंगे. इसके लिए दिल्ली में 3000 से अधिक फायर कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. जगह-जगह क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात रहेगी, जिससे सूचना मिलने के बाद फायर टीम आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच सकेंगे.
फायर डिपार्टमेंट में 640 नए फायर ऑपरेटर को हाल ही में ट्रेनिंग दी गई थी. दीपावली पर नए फायर ऑपरेटर भी फील्ड पर रहेंगे. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दीपावली के मौके पर दमकल केंद्रों के अलावा 39 जगह पर दमकल कर्मी तैनात रहेंगे. ये दमकल कर्मियों के साथ रोबोट, चैंपियन योद्धा, मोटरसाइकिल (बैक-पैक), क्यूआरटी आदि होगी. दीपावली पर सभी फायरफाइटर की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. बेहद आवश्यक स्थिति में ही किसी भी फायरफाइटर को छुट्टी मिलेगी. दिल्ली में 3000 से अधिक जवान और 300 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों के साथ दीपावली पर पूरी तरह अलर्ट रहेंगे.
दिल्ली में इन स्थानों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी: दीपावली के दिन दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेगी, जिससे आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जल्द से जल्द टीम पहुंच सके. इसके लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस, सफदरजंग, शंकर रोड, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी, नाईवालान और सीबीडी शाहदरा पर टीमें तैनात रहेंगी.
दिल्ली में इन स्थानों पर तैनात रहेगी फायर बाइक : आग लगने पर जल्द से जल्द दमकल कब पहुंचना महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में फायर बाइक तैनात रहेंगी. इसमें नेहरू प्लेस भीकाजी कामा प्लेस रानी झांसी रोड एसपीएम फायर स्टेशन रूपनगर लक्ष्मी नगर गीता कॉलोनी जमा मस्जिद सदर बाजार समेत अन्य स्थान हैं, जहां फायर बाइक तैनात रहेगी और सूचना मिलती ही जल्द मौके पर पहुंचेंगी.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील : आग लगने की सूचना 101 पर काल करके दे सकते हैं. लड़ियां या रंग बिरंगी लाइटें लगाते समय सॉकेट का प्रयोग करें. दिए जलाते समय ध्यान रखें कि किसी चीज में आग न लगे. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है. ऐसे में आतिशबाजी करने से बचें. आग लगने पर सबसे पहले उसे बुझाने का प्रयास करें. यदि शॉर्ट सर्किट या बिजली के कारण आग लगी है तो बालू या फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का प्रयास करें. पानी का प्रयोग ना करें. यदि दिए के कारण आग लगी है तो उसे पानी से भी बुझा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार वाले यात्री ध्यान दें, आज से चल रही हैं 254 त्योहार स्पेशल ट्रेनें, टिकट नहीं कंफर्म तो यहां करें ट्राई
ये भी पढ़ें: हर महीने की पहली तारीख को महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये , सीएम आतिशी ने किया ऐलान