ETV Bharat / state

दस हजार की रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी ट्रैप, पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत - acb action in bharatpur

एसीबी ने भरतपुर में एक भ्रष्टाचारी को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी नगर निगम में अग्निशमन अधिकारी है. उसे पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते मौके पर ही गिरफ्तार किया गया.

acb action in bharatpur
दस हजार की रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी ट्रैप (PHOTO ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 3:29 PM IST

दस हजार की रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी ट्रैप (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुरः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते भरतपुर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी को रंगे हाथों को पकड़ा है. आरोपी अधिकारी ने यह रिश्वत परिवादी से पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी. फिलहाल एसीबी टीम की भरतपुर शहर के मुखर्जी नगर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय में कार्रवाई जारी है.

भरतपुर एसीबी के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि 19 जुलाई को परिवादी ने भरतपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दी कि वह पेट्रोल पम्प स्थापित करना चाह रहा है, लेकिन अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार फायर एनओसी देने की एवज में उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. एएसपी अमित सिंह ने शिकायत का सत्यापन कराया. सत्यापन में आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार, परिवादी से दस हजार रुपए लेने के लिए राजी हो गया. उसके बाद शनिवार को एसीबी टीम ने आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. फिलहाल मुखर्जी नगर स्थित अग्निशमन कार्यालय में एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें: हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जांच बंद करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

एएसपी अमित सिंह ने बताया कि आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. आरोपी से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई रिश्वत के लिए परेशान करता है तो एसीबी की टोल फ्री हेल्प लाइन 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर सूचना कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की जा सकती है.

दस हजार की रिश्वत लेते अग्निशमन अधिकारी ट्रैप (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुरः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते भरतपुर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी को रंगे हाथों को पकड़ा है. आरोपी अधिकारी ने यह रिश्वत परिवादी से पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी. फिलहाल एसीबी टीम की भरतपुर शहर के मुखर्जी नगर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय में कार्रवाई जारी है.

भरतपुर एसीबी के एएसपी अमित सिंह ने बताया कि 19 जुलाई को परिवादी ने भरतपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दी कि वह पेट्रोल पम्प स्थापित करना चाह रहा है, लेकिन अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार फायर एनओसी देने की एवज में उससे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. एएसपी अमित सिंह ने शिकायत का सत्यापन कराया. सत्यापन में आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार, परिवादी से दस हजार रुपए लेने के लिए राजी हो गया. उसके बाद शनिवार को एसीबी टीम ने आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. फिलहाल मुखर्जी नगर स्थित अग्निशमन कार्यालय में एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें: हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जांच बंद करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

एएसपी अमित सिंह ने बताया कि आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. आरोपी से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई रिश्वत के लिए परेशान करता है तो एसीबी की टोल फ्री हेल्प लाइन 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर सूचना कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.