ETV Bharat / state

रायबरेली के फ्लोर मिल के गोदाम में लगी आग, हजारों का माल राख - Fire in Flour Mill RAEBARELI - FIRE IN FLOUR MILL RAEBARELI

रायबरेली इंडस्ट्रियल एरिया के मिल एरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आटा मिल के गोदाम में आग (Fire in Flour Mill RAEBARELI) लग गई. फिलहाल सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझा ली है. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 1:44 PM IST

रायबरेली के फ्लोर मिल के गोदाम में लगी आग.

रायबरेली : इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फ्लोर मिल के एक गोदाम में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई. फ्लोर मिल में आग लगने से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई. कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शोर मचाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन काफी देर तक धुंआ फैला रहा.

मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया का है. बताया गया है कि यहां एक फ्लोर मिल के गोदाम में जूट की बोरियां रखी हुई थीं. गोदाम में रखी बोरियों में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो चुका था. गनीमत यह रही कि आग पर समय से काबू पा लिया गया है वरना आग की चपेट में आसपास की अन्य फैक्ट्रियां आ सकती थीं और बड़ा हादसा हो सकता था.


मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे हमें मिल एरिया क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईं. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली, लेकिन हीटिंग और धुंए की वजह से कार्यस्थल अभी सुरक्षित नहीं हो सका है. दमकलकर्मी लगातार पानी डाल कर धुंआ और हीटिंग सेचुनएशन को कंट्रोल कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : रायबरेली में अलाव ताप रहीं मां बेटी झुलसी, मासूम की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जला

रायबरेली के फ्लोर मिल के गोदाम में लगी आग.

रायबरेली : इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फ्लोर मिल के एक गोदाम में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई. फ्लोर मिल में आग लगने से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई. कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शोर मचाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन काफी देर तक धुंआ फैला रहा.

मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया का है. बताया गया है कि यहां एक फ्लोर मिल के गोदाम में जूट की बोरियां रखी हुई थीं. गोदाम में रखी बोरियों में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो चुका था. गनीमत यह रही कि आग पर समय से काबू पा लिया गया है वरना आग की चपेट में आसपास की अन्य फैक्ट्रियां आ सकती थीं और बड़ा हादसा हो सकता था.


मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे हमें मिल एरिया क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईं. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली, लेकिन हीटिंग और धुंए की वजह से कार्यस्थल अभी सुरक्षित नहीं हो सका है. दमकलकर्मी लगातार पानी डाल कर धुंआ और हीटिंग सेचुनएशन को कंट्रोल कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : रायबरेली में अलाव ताप रहीं मां बेटी झुलसी, मासूम की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.