ETV Bharat / state

कानपुर की कार वर्कशॉप में लगी भीषण आग, 10 से अधिक वाहन जले - fire incident in kanpur - FIRE INCIDENT IN KANPUR

कानपुर में एक कार वर्कशॉप में भीषण आग लगने से 10 से अधिक कारें जल गईं. इसके अलावा काफी सामान जलने की सूचना है. सीएफओ के अनुसार वर्कशाप में फायर से बचाव के कोई इंतजाम न होने से बड़ा हादसा हुआ. Fire Incident in Kanpur

कार वर्कशाप में लगी आग.
कार वर्कशाप में लगी आग. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 2:17 PM IST

कार वर्कशाप में लगी आग. (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के वर्कशॉप एरिया में रविवार देर रात अचानक ही भीषण आग लग गई. वर्कशाप के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सूचना फायर स्टेशन को दी, लेकिन फायर कर्मचारियों के आने से पहले वर्कशाप में आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया. बाद में पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह से आग बुझाई, लेकिन इसी बीच करीब 10 वाहन जल गए.

सीएफओ दीपक शर्मा के अनुसार मीरपुर और किदवई नगर फायर स्टेशन से कई फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे थे. आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया था. कई घंटों की मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया सका. जहां पर आग लगी थी. वहां पर कारों के वर्कशॉप वाली कई दुकानें हैं. एक में आग लगने के बाद, आग भड़कती गई. आग लगने के चलते 10 से अधिक कारें जली हैं. आग से बचने के मौके पर कोई प्रबंध नहीं थे. अब इस मामले क़ी जांच कराएंगे.

सीएफओ दीपक शर्मा ने ने लोगों से घरों, दुकानों, वर्कशॉप समेत अन्य कार्यस्थलों पर पानी के पर्याप्त इंतजाम के साथ ही आग से निपटने के जरूरी उपकरण भी रखें. आपात स्थिति में फायर सर्विस विभाग कार्यालय को सूचना दें. आग लगने के मामले में व्यक्ति की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है. इस असुविधा से बचने के लिए पहले से सचेत और सतर्क रखें.

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी थी आग, मालिक बोले- सामान की चिंता न करें, मेरे 4 खरगोश बचा लीजिए

यह भी पढ़ें : कानपुर में दुकान की आग घर तक पहुंची, लपटों में फंसे घरवाले

कार वर्कशाप में लगी आग. (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के वर्कशॉप एरिया में रविवार देर रात अचानक ही भीषण आग लग गई. वर्कशाप के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सूचना फायर स्टेशन को दी, लेकिन फायर कर्मचारियों के आने से पहले वर्कशाप में आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया. बाद में पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह से आग बुझाई, लेकिन इसी बीच करीब 10 वाहन जल गए.

सीएफओ दीपक शर्मा के अनुसार मीरपुर और किदवई नगर फायर स्टेशन से कई फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे थे. आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया था. कई घंटों की मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया सका. जहां पर आग लगी थी. वहां पर कारों के वर्कशॉप वाली कई दुकानें हैं. एक में आग लगने के बाद, आग भड़कती गई. आग लगने के चलते 10 से अधिक कारें जली हैं. आग से बचने के मौके पर कोई प्रबंध नहीं थे. अब इस मामले क़ी जांच कराएंगे.

सीएफओ दीपक शर्मा ने ने लोगों से घरों, दुकानों, वर्कशॉप समेत अन्य कार्यस्थलों पर पानी के पर्याप्त इंतजाम के साथ ही आग से निपटने के जरूरी उपकरण भी रखें. आपात स्थिति में फायर सर्विस विभाग कार्यालय को सूचना दें. आग लगने के मामले में व्यक्ति की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है. इस असुविधा से बचने के लिए पहले से सचेत और सतर्क रखें.

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी थी आग, मालिक बोले- सामान की चिंता न करें, मेरे 4 खरगोश बचा लीजिए

यह भी पढ़ें : कानपुर में दुकान की आग घर तक पहुंची, लपटों में फंसे घरवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.