कोटा. गुरुवार तड़के शहर के भदाना इलाके से गुजर रहे एक ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है. नारियल पानी से भरा हुआ यह ट्रक बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था. अचानक ट्रक का टायर फट गया, जिससे हुई स्पार्किंग से ट्रक में आग लग गई. हालांकि, इस दौरान चालक और खलासी ने तुरंत कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रक में केबिन की तरफ से आग लग गई थी, जिसके बाद पूरा ट्रक धू-धू कर जल उठा.
आग लगने के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हुए. पार्षद ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन अनुभाग को दी, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची. साथ ही रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत से ट्रक में लगी आग को आधे घंटे में काबू पा लिया. हालांकि ट्रक लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
दो दमकलों ने पाया आग पर काबू : नगर निगम कोटा के अग्निशमन अनुभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि भदाना चौराहे पर ट्रक में आज करीब 4:30 बजे के आसपास लगी थी. इसकी जानकारी उन्हें 4:40 पर स्थानीय पार्षद के जरिए मिली थी. जिसके बाद 5 बजे दमकल मौके पर भेज दी गई और दो दमकलों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 5:30 बजे आग पर काबू पा लिया था.
इसे भी पढ़ें- खैरथल में चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान
बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था ट्रक : रेलवे कॉलोनी थाने के कांस्टेबल मदनलाल का कहना है कि ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते इसमें स्पार्किंग हुई और इसी के चलते केबिन में आग लगी थी. चालक उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी भूरा मुसलमान है, साथ ही उसके साथ एक खलासी भी था. दोनों ने कूद कर अपनी जान बचाई. दरअसल, दोनों कोटा शहर से गुजरते हुए केशोरायपाटन की तरफ जा रहे थे. हालांकि इन्होंने माल बेंगलुरु से भरना बताया है और जिसे दिल्ली ले जाने की बात कह रहे थे. ट्रक घटनास्थल पर ही खड़ा हुआ है, ऐसे में उसे हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है.