रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गांव करनावास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई और गोदाम के पास ही बनी 3 झुग्गियां और दो बाइकों के अलावा प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
झुग्गियों में लगी आग: जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रहने वाले साहिल ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग गांव करनावास में झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं. पास में ही कबाड़ का एक गोदाम बना हुआ है. पास में ही कबाड़ का गोदाम बना हुआ है. आसपास की कंपनियों से निकलने वाला प्लास्टिक का स्क्रैप यहां एकत्रित किया जाता है. गुरुवार की रात करीब 11 बजे वह अपनी झुग्गी में सोया हुआ था. तभी उसकी पत्नी ने जगाया और बताया कि बाहर आग लग गई है.
कबाड़ के गोदाम में राख हुआ सामान: जिसके बाद साहिल ने अपने आस-पास की झुग्गियों में सो रहे लोगों को भी जगाया. इतनी देर में आग देखते ही देखते काफी दूर तक फैल गई और 3 झुग्गियां आग की लपटों में समा गई. इस दौरान गोदाम में रखा प्लास्टिक का सारा सामान जल गया और आग तेजी से फैलती चली गई. झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की. कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई.
लाखों के नुकसान की खबर: दमकल विभाग के कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने से 3 झुग्गियां और गोदाम में रखा लाखों रुपये का कबाड़ जल कर खाक हो गया. इस दौरान दो बाइक और एक साइकिल भी जली है. हालांकि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में मिट्टी में दबने से दो की मौत, कई घायल, खुदाई करते वक्त हादसा - मिट्टी में दबने से दो की मौत
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - Factory Fire In Gurugram