ETV Bharat / state

साहिबगंज में भीषण आगः डेढ़ साल की बच्ची की मौत, मारे गये दर्जनभर से अधिक मवेशी, 25 घर खाक - Fire in Sahibganj - FIRE IN SAHIBGANJ

Fire incident in Sahibganj. साहिबगंज में अगलगी की घटना हुई है. जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक साथ कई मवेशी भी इसमें जलकर मारे गये. इस आग में इलाके के करीब 25 घर खाक हो गये.

fire in Sahibganj child died and twenty five houses burnt in incident
साहिबगंज में अगलगी की घटना में एक बच्ची के साथ कई मवेशी भी जल गये
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 8:50 PM IST

साहिबगंज में अगलगी की घटना

साहिबगंज: जिला में सदर प्रखंड के लालबथानी हाजी मोहिउद्दीन टोला में सोमवार दोपहर भीषण अगलगी की घटना हुई. इस आग में इलाके के लगभग 25 घर जलकर खाक हो गये. वहीं आग में जलकर एक डेढ़ वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशी भी जलकर मारे गए.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुस शकूर के यहां खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने आसपास के घरों को चपेट में लेना शुरू कर दिया. फिरोज आलम की पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची सबीहा खातून व तीन और बच्चों को घर में सुलाकर दुकान से सामान लाने गई थी. जबकि फिरोज मकई के खलिहान में काम में व्यस्त थे.

इस बीच आग लगने की खबर सुनकर महिला घर की तरफ दौड़ी और घर में सोए चार बच्चे में से तीन बच्चे को निकाल लाई. लेकिन डेढ़ साल की सबीहा खातून को घर से निकालना भूल गई तब तक आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें डेढ़ साल की बच्ची सबीहा खातून की जलकर मौत हो गई. इस अगलगी में 30 बकरी, 50 क्विंटल से अधिक मकई और गेंहू, असगर अली की ढाई लाख नकद कैश सहित 12 लोगों का घर व सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना को लेकर तमाम जानकारी ग्रामीण कौसर आलम ने दी है.

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गयी. इसके बाद लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. दमकल की गाड़ी के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई. अगलगी की घटना में मो. फिरोज, अजमल हुसैन, मो. फरीद, तंजीर आलम, तनवीर आलम, मो. तारिक, मो. शारिक, असगर अली, मोहम्मद आलम, महबूब आलम, मो. शफीक, अयूब अली व मोहम्मद मसूद का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है.

ग्रामीण कौसर आलम के अनुसार इस आग को बुझाने के क्रम में दर्जन भर ग्रामीण भी झुलस गए. मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल बोर्ड ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया. सदर बीडीओ सुबोध कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष मोजम्मिल हक समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में लगे रहे.

इसे भी पढ़ें- WATCH: रांची के हरमू फल मंडी में भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - Fire incident in Ranchi

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में पुलिस अधिकारी की हिम्मत ने बचाई बच्चे की जिंदगी, जान पर खेल कर आग में फंसे बच्चे को बाहर निकाला - Police saved child

इसे भी पढ़ें- Watch: शॉर्ट सर्किट से मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, स्थानीय लोगों के प्रयास से पाया गया काबू - Fire in Ranchi

साहिबगंज में अगलगी की घटना

साहिबगंज: जिला में सदर प्रखंड के लालबथानी हाजी मोहिउद्दीन टोला में सोमवार दोपहर भीषण अगलगी की घटना हुई. इस आग में इलाके के लगभग 25 घर जलकर खाक हो गये. वहीं आग में जलकर एक डेढ़ वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशी भी जलकर मारे गए.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुस शकूर के यहां खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने आसपास के घरों को चपेट में लेना शुरू कर दिया. फिरोज आलम की पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची सबीहा खातून व तीन और बच्चों को घर में सुलाकर दुकान से सामान लाने गई थी. जबकि फिरोज मकई के खलिहान में काम में व्यस्त थे.

इस बीच आग लगने की खबर सुनकर महिला घर की तरफ दौड़ी और घर में सोए चार बच्चे में से तीन बच्चे को निकाल लाई. लेकिन डेढ़ साल की सबीहा खातून को घर से निकालना भूल गई तब तक आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें डेढ़ साल की बच्ची सबीहा खातून की जलकर मौत हो गई. इस अगलगी में 30 बकरी, 50 क्विंटल से अधिक मकई और गेंहू, असगर अली की ढाई लाख नकद कैश सहित 12 लोगों का घर व सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना को लेकर तमाम जानकारी ग्रामीण कौसर आलम ने दी है.

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गयी. इसके बाद लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. दमकल की गाड़ी के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई. अगलगी की घटना में मो. फिरोज, अजमल हुसैन, मो. फरीद, तंजीर आलम, तनवीर आलम, मो. तारिक, मो. शारिक, असगर अली, मोहम्मद आलम, महबूब आलम, मो. शफीक, अयूब अली व मोहम्मद मसूद का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है.

ग्रामीण कौसर आलम के अनुसार इस आग को बुझाने के क्रम में दर्जन भर ग्रामीण भी झुलस गए. मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल बोर्ड ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया. सदर बीडीओ सुबोध कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष मोजम्मिल हक समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में लगे रहे.

इसे भी पढ़ें- WATCH: रांची के हरमू फल मंडी में भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - Fire incident in Ranchi

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में पुलिस अधिकारी की हिम्मत ने बचाई बच्चे की जिंदगी, जान पर खेल कर आग में फंसे बच्चे को बाहर निकाला - Police saved child

इसे भी पढ़ें- Watch: शॉर्ट सर्किट से मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, स्थानीय लोगों के प्रयास से पाया गया काबू - Fire in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.