ETV Bharat / state

एक के बाद एक चार धमाकों से दहला पंचकूला, गांव खड़क मंगोली में सभी झुग्गियां जलकर राख - Fire in Panchkula

Fire in Panchkula: पंचकूला में सेक्टर-1 स्थित गांव मंगोली में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने से गांव में सारी झुग्गियां राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि झुग्गियों में 3-4 गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे.

Fire in Panchkula
एक के बाद एक चार धमाकों से दहला पंचकूला, गांव खड़क मंगोली में सभी झुग्गियां जलकर राख
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 6:10 PM IST

एक के बाद एक चार धमाकों से दहला पंचकूला

चंडीगढ़: बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. पंचकूला सेक्टर-1 स्थित गांव खड़क मंगोली में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई. खबर है कि शुक्रवार दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि झुग्गियों में करीब तीन-चार गैस सिलेंडर (LPG) ब्लास्ट हो गए. इस दौरान जोरदार धमाकों से आग की लपटें 7-8 झुग्गियों को चपेट में ले लिया. चंद लम्हों में सभी झुग्गियां और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: झुग्गियों में रहने वाले लोगों समेत आसपास से गुजर रहे लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी. इसके तुरंत बाद स्थानीय दमकल कार्यालय से फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और फायर टेंडर की मदद से धधक रही आग पर काबू पाया. इसके बाद दमकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके की जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गए.

मौके पर पहुंचे विधानसभा स्पीकर: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता इस दुखद घटना की सूचना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित महिलाओं व अन्य लोगों से बातचीत की. ज्ञान चंद गुप्ता ने पीड़ितों से घटना की जांच कराने समेत उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगी है लेकिन पीड़ित लोगों के लिए शाम तक राहत सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी.

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को बताया कारण: विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने दमकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पता लगा है. हालांकि घटना की विशेष रूप से विस्तृत जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो सके.

ये भी पढ़ें: पुलिस प्रताड़ना और दबंगों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो - Youth commit suicide in Sadhaura

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर किया हमला, वीडियो देख सहम जायेंगे - Stray Dogs Terror in Sirsa

एक के बाद एक चार धमाकों से दहला पंचकूला

चंडीगढ़: बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. पंचकूला सेक्टर-1 स्थित गांव खड़क मंगोली में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई. खबर है कि शुक्रवार दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि झुग्गियों में करीब तीन-चार गैस सिलेंडर (LPG) ब्लास्ट हो गए. इस दौरान जोरदार धमाकों से आग की लपटें 7-8 झुग्गियों को चपेट में ले लिया. चंद लम्हों में सभी झुग्गियां और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू: झुग्गियों में रहने वाले लोगों समेत आसपास से गुजर रहे लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी. इसके तुरंत बाद स्थानीय दमकल कार्यालय से फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और फायर टेंडर की मदद से धधक रही आग पर काबू पाया. इसके बाद दमकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके की जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गए.

मौके पर पहुंचे विधानसभा स्पीकर: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता इस दुखद घटना की सूचना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित महिलाओं व अन्य लोगों से बातचीत की. ज्ञान चंद गुप्ता ने पीड़ितों से घटना की जांच कराने समेत उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगी है लेकिन पीड़ित लोगों के लिए शाम तक राहत सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी.

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को बताया कारण: विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने दमकल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पता लगा है. हालांकि घटना की विशेष रूप से विस्तृत जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो सके.

ये भी पढ़ें: पुलिस प्रताड़ना और दबंगों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो - Youth commit suicide in Sadhaura

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर किया हमला, वीडियो देख सहम जायेंगे - Stray Dogs Terror in Sirsa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.