गया: बिहार के गया में एचडीएफसी के एटीएम केंद्र में आग लग गई. भीषण तरीके से हुई अगलगी की इस घटना में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि एटीएम के कैश चेस्ट में रहे लाखों रुपए भी जल गए हैं. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
HDFC के एटीएम में लगी आग: पटना से एचडीएफसी बैंक के पदाधिकारी की एक टीम गया आ रही है, जो पता लगाएगी कि एटीएम में कितने रुपए थे, ये रूपए सुरक्षित हैं या जल गए हैं. फिलहाल घटना की जानकारी होते ही पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुट गई है.
आग पर पाया गया काबू: गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत तुतबाड़ी मोड़ के समीप स्थित एचडीएफसी के एटीएम में मंगलवार को आग लग गई. आग लगने की घटना होते ही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, आग इतनी भीषण थी, कि देखते ही देखते सब कुछ जल गया.
कई दुकानें जलने से बची: घटना की जानकारी होते ही अग्निशमन विभाग और कोतवाली थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बीच कई दुकानें भी चपेट में आने से बची. हालांकि कुछ दुकान आंशिक रूप आग की से चपेट में आए हैं, जिससे कुछ सामान जले हैं.
कैश चेस्ट में रखे लाखों रुपए जलने की आशंका: आशंका व्यक्त की जा रही है, कि एचडीएफसी के इस एटीएम में लाखों रुपए थे. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार एचडीएफसी के एटीएम में समयानुसार रुपए डाले जाते हैं. एचडीएफसी के एटीएम में रुपए हमेशा रहते हैं. ऐसे में एचडीएफसी के एटीएम में कैश थे, हालांकि आग लगने के बाद एटीएम के कैश चेस्ट के रुपए जले हैं या नहीं, इसकी पुष्टि पटना से टीम आकर ही करेगी.
"एचडीएफसी के एटीएम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई. आग काफी भीषण थी. इसे किसी तरह से बुझा लिया गया है. एटीएम में कैश थे या नहीं, यह पटना से बैंक कर्मियों की टीम आकर बताएगी. वहीं, रुपए जले हैं या सुरक्षित हैं, इसकी पुष्टि उन्हीं के द्वारा की जाएगी. फिलहाल पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है."- आशीष मिश्रा, थानाध्यक्ष कोतवाली
ये भी पढ़ें-
पटना पुलिस लाइन में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
छपरा के मांझी में तीन घर जलकर राख, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - FIRE IN CHAPRA