बांदा: जिले में सोमवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है, कि रात लगभग 9:00 बजे अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया. दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक का समान आग की चपेट में आ गया और आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
शहर के कालूकुआं इलाके की घटना: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कलुकुआं इलाके का है. जहां पर रविवार की रात लगभग 9:00 बजे चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक, पुलिस व दमकल को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस व दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल की पांच गाड़ियों को इस आग को बुझाने में लगभग 2 घंटे का समय लगा. वही आग लगने से लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-पटाखे की चिंगारी से आईटीसी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर खाक
आग बुझाने में दमकल की 5 गाड़ियां लगी: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया, कि हमें आग लगने के बारे में जैसे ही जानकारी हुई तो हम मौके पर पहुंचे. आग को हमने पूरी तरह से बुझा लिया. इस आग को बुझाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा है. हमारी चार बड़ी और एक छोटी गाड़ी ने इस आग को बुझाया है.
यह भी पढ़े-VIDEO : हाथरस में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती स्लीपर बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान