नई दिल्ली: शाहबाद डेरी थाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. प्रहलादपुर इलाके में आने वाली इस फैक्ट्री में कपड़े रंगने का काम होता था. दमकल की गाड़ियों को सूचना दी गई जिसके बाद करीब 20 दमकल की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
कैसे हुआ हादसा? गनीमत ये रही कि इस हादसे में आग लगने के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने के दौरान फैक्ट्री के अंदर कई बार धमाके हुए जिसके बाद आसपास की फैक्ट्रियों को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया. दमकल कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया है.
आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि उसकी तपिश के आसपास कोई व्यक्ति खड़े भी नहीं हो पा रहा था. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. दमकल विभाग के मुताबिक फैक्ट्री में आग के कारण काफी बड़ा हिस्सा जर्जर होकर धमाके के बाद गिर गया. आग लगने के दौरान फैक्ट्री के अंदर धमाके इतनी तेज थे कि फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए. हालांकि जब तक आस पास के लोगों को आग लगने का मालूम चला तब तक आग बहुत विकराल रूप ले चुकी थी.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल 2024 से बदल जाएंगे ये 5 नियम, टोल टैक्स महंगा और फास्टैग बंद..
फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. गौरतलब है कि शाहबाद डेरी थाना इलाके में कई जगह फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी कर ऐसे अवैध गोदाम और फैक्ट्री धड़ल्ले से चलाये जा रहे हैं. जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ता है .
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बुराड़ी में पाइपलाइन से गैस लीक होने के बाद लगी आग, एक की मौत और दो घायल