गुरुग्राम: सेक्टर 31 गुरुग्राम में कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कार ड्राइवर झुलस गया. खुद को बचाने के लिए वो सीवर में कूद गया. गुरुग्राम में कार में आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान दमकल कर्मियों को सीवर में से कार ड्राइवर के बचाने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर घायल कार ड्राइवर को सिविल अस्पताल भेज दिया.
गुरुग्राम में कार में लगी आग: कार ड्राइवर रणधीर की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक घायल की पहचान रणधीर के रूप में हुई है. जो मूल रूप से हिसार के रहने वाले हैं. रणधीर गुरुग्राम सेक्टर 40 में अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहते हैं. वो अपनी अल्टो कार लेकर किसी काम से जा रहे थे. तब उनकी कार में आग लग गई.
कार ड्राइवर झुलसा: बताया जा रहा है कि जब रणधीर की कार सेक्टर 31 में स्टार मॉल के पास पहुंची, तो अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसके कारण कार में आग लग गई. रणधीर कुछ समझ पाते कि गाड़ी आग की लपटों में घिर गई और रणधीर झुलसने लगे. किसी तरह से उन्होंने गाड़ी का गेट खोल दिया और वो बाहर निकल गए और पास ही खुले हुए सीवर में कूद गए. इस कारण उनके शरीर पर लगी आग तो बुझ गई, लेकिन वो काफी झुलस गए.
जान बचाने के लिए सीवर में कूदा: कार में आग लगने की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद सेक्टर 40 थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान सीवर से बचाने की आवाज आई. देखने पर पता चला कि सीवर में कार चालक है. जो आगजनी में झुलस गया है. जिसका रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया.
आग से कार जलकर राख: दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा के बताया कि ये पता नहीं लगा है कि पीड़ित रणधीर सीवर में गिरा है अथवा खुद को बचाने के लिए कूदा है. ये जांच के बाद ही पता लग पाएगा. इस घटना में घायल रणधीर अस्पताल में भर्ती है. जबकि गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है.