भिवानी: जिले में शुक्रवार रात चिनार मिल में भयंकर आग लग गई. खबर है कि आग में करोड़ों के कपड़ों के साथ ही गोदाम और ऑफिस भी जलकर खाक हो गए. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया गया था.
दशकों पुराने कपड़ा मिल में आग: दरअसल भिवानी का चिनार मिल दशकों पुरानी कपड़ा मिल है. ये शहर की शान और रोजगार का बड़ा जरिया है. शुक्रवार रात मिल में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे मिल में फैल गई. आग में पूरा गोदाम, गोदाम में रखा कपड़ा और ऑफिस जलकर खाक हो गया.
करोड़ों का सामन जलकर खाक: इधर आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. रोहतक और चरखी दादरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक काफी लेट हो चुका था. करोड़ों का सामान जल चुका था. आग लगातार बढ़ती जा रही थी. तकरीबन 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची.
अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पहले मिल में लगी आग बुझाने के प्रयास किए गए. भिवानी के अलावा दादरी और रोहतक जिला से फायर ब्रिगेड की 10 के करीब गाड़ियां पहुंची. - विपिन कुमार, सीटीएम
फायर ब्रिगेड टीम पर लापरवाही का आरोप: इस भयानक आगजनी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुची. एक दो गाड़ियां ही आई थी. इसलिए आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका. आग के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि आग से मिल के मालिकों का काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी, कुछ लोगों ने कपड़ों को बचाने का प्रयास किया. कुछ कपड़े लेकर दूसरे जगह शिफ्ट किए. हालांकि आग तब तक फैल चुकी थी. आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: करनाल: पंसारी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान