शादी की खुशी गम में तब्दील, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, शादी के जेवर और कैश जलकर राख - fire due to short circuit
Fire In Bhagalpur: भागलपुर में शादी की खुशी गम में बदल गई. यहां शार्ट सर्किट की वजह से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. गांव में दो लोगों की शादी होने वाली थी, जिसको लेकर जेवरात, कपड़े, रुपए सब घर में रखे थे.
Published : Mar 7, 2024, 1:36 PM IST
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भीषण आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए. घटना जिले के इस्माइलपुर प्रखंड की है, जहां नवटोलिया भट्ठा में शॉर्ट सर्किट की वजह से आधे दर्जन घर जल गए. लोगों ने बताया कि गांव में एक लड़का और एक लड़की की शादी होने वाली थी, शादी को लेकर सारा सामान घर पर रखा हुआ था, लेकिन अगलगी में सब जल गए.
भागलपुर में भीषण आग: दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र के बिठा में सुबह 9 बजे के करीब आग लग गई. आग की खबर लगते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी, जिस वजह से काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया.
शादी के सामान जलकर राख: पीड़ित ने बताया कि दो दिन बाद उसकी बेटी एवं उसके भाई के बेटे की शादी होने वाली थी, जिसके लिए जेवरात आदि खरीद कर लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी. घर में सारा सामान रखा हुआ था, आगलगी में सब जल कर राख हो गया.
"एक दाना कुछ नहीं बचा है, राशन-पानी सब खत्म हो गया. दो-तीन पहले ही घर बनाए थे. भतीजा-भतीजी की शादी थी, सारे सामान रखे थे. 10 मार्च और 11 मार्च को शादी थी. सब जल गया है. कुछ नहीं बचा है."- पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार को लाखों की छति: घटना से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. शादी की खुशी गम में बदल गई है. लोगों ने बताया कि उन्हें 5 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है. इधर घटना के बाद मौके पर गांव के सरपंच मुरली राय के साथ जिला परिषद बिपीन मंडल भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हालांकि स्थानीय सीओ अभी तक नहीं पहुंचे हैं. वहीं ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक गोपाल मंडल पर भी ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है.
"इस्माइलपुर प्रखंड में रोड की स्थिति काफी दयनीय है. यहां हर साल इस मौसम में आग लग जाती है और दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ता है. बीते वर्ष भी आग लगी थी और उसमें करीब आधा दर्जन घर जल गया था, वहीं मुआवजे के नाम पर खानापूर्ति करते हुए अंचलाधिकारी ने 11 हजार रुपए देकर मामले को शांत करवाया था."- मुरली राय, सरपंच
"कई बार सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ चुके हैं, लेकिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाला देकर या फिर किसी न किसी बहाने से धरना को समाप्त करवा दिया जाता है. इस क्षेत्र में सरकार की नजर सिर्फ चुनाव के दौरान ही पड़ती है, सड़क को सिर्फ चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है."- बिपीन मंडल, जिला परिषद
ये भी पढ़ें: नवादा की सब्जी मंडी में लगी आग, दुकानों में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख