बरेली : इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर सब्जी मंडी में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. आग में लगभग 24 दुकानें जलकर राख हो गईं जिसमें लाखों रुपये का सामान भी जल गया है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में डेलापीर पर सब्जी और फल की बड़ी मंडी है. जहां पर ट्रैकों से व्यापारियों का माल उतारा जाता है. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात अचानक फल मंडी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग इतनी भीषण थी कि फल मंडी की लगभग 24 दुकानें उसकी चपेट में आ गई और दुकानों में रखा लाखों रुपये का फल और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. आग लगने की जानकारी लगते ही इज्जतनगर थाने की पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी पहुंच गए. जहां आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. कई घंटे की कोशिश के बाद दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल व्यापारियों का लाखों रुपये का माल जलकर स्वाहा हो गया.
दमकल विभाग के इंस्पेक्टर संजीव यादव ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि फल मंडी में भीषण आग लग गई है. मौके पर पहुंचकर कई घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जिसमें लगभग दो दर्जन दुकान चपेट में आ गई और उसमें रखा सामान भी जल गया है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल आग को बुझा लिया गया है.