ETV Bharat / state

अंबाला के क्लॉथ मार्केट में भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - अंबाला के क्लॉथ मार्केट में आग

Fire in Ambala Cloth Market : अंबाला में मौजूद एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में आग लगने से हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाती, तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.

Fire in Ambala Cloth Market Heavy Loss to Businessman Fire Brigade Haryana News
अंबाला के क्लॉथ मार्केट में भयंकर आग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 8:17 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 8:28 PM IST

अंबाला के क्लॉथ मार्केट में भयंकर आग

अंबाला : एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट अंबाला में है. लेकिन आए दिन यहां आगजनी के मामले सामने आते रहते हैं और स्थानीय व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ता है. अगर यहां कपड़ा मार्केट में किसी वजह से आग लग जाती है तो उसे बुझाना दमकल विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है क्योंकि मार्केट के अंदर पहुंचने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में एक बार फिर बुधवार सुबह शहर के कपड़ा मार्केट में आग लग गई. इस दौरान आग से दुकान में पड़ा पूरा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम के साथ दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई.

कपड़ा मार्केट में आग : बुधवार सुबह अंबाला के कपड़ा मार्केट में आग लगने से हड़कंप के हालात बन गए. कपड़े की दुकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आग से दुकान का पूरा माल जलकर राख हो गया. दुकान में आग लगने की वजहों का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी, उसका दुकानदार अपनी दुकान में धूप बत्ती जलाने के बाद बाहर गया था और कुछ देर बाद पास में मौजूद चाय बेचने वाले दुकानदार ने दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दुकान में पड़ा ज्यादातर माल जलकार खाक हो गया था.

दमकल विभाग को करनी पड़ी मशक्कत : जिस दुकान में आग लगी, उसके दुकानदार ने बताया कि उसे पड़ोस के लोगों का फोन आया जिसके बाद उसे दुकान में आग का पता चला और वो दुकान की ओर दौड़ पड़ा. जब वो दुकान पहुंचा, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच चुकी थी और आग पर काबू पाने की कोशिशें कर रही थी. अंबाला के दमकल विभाग के इंचार्ज तरसेम ने बताया कि कपड़ा मार्केट में आग लगने की ख़बर के बाद वे मौके पर पहुंचे और 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. यहां आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल दमकल विभाग के फौरन एक्शन में आने से आग बाकी दुकानों तक नहीं पहुंच सकी. लेकिन जहां आग लगी, वहां के दुकानदारों को लाखों का नुकसान जरूर हो गया.

ये भी पढ़ें : सोनीपत की फोम फैक्ट्री में आग का तांडव, 4 जिलों की फायर ब्रिगेड पहुंची, कड़ी मशक्कत से बुझी आग

अंबाला के क्लॉथ मार्केट में भयंकर आग

अंबाला : एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट अंबाला में है. लेकिन आए दिन यहां आगजनी के मामले सामने आते रहते हैं और स्थानीय व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ता है. अगर यहां कपड़ा मार्केट में किसी वजह से आग लग जाती है तो उसे बुझाना दमकल विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है क्योंकि मार्केट के अंदर पहुंचने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में एक बार फिर बुधवार सुबह शहर के कपड़ा मार्केट में आग लग गई. इस दौरान आग से दुकान में पड़ा पूरा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम के साथ दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए जुट गई.

कपड़ा मार्केट में आग : बुधवार सुबह अंबाला के कपड़ा मार्केट में आग लगने से हड़कंप के हालात बन गए. कपड़े की दुकान से अचानक आग की लपटें उठनी लगी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, आग से दुकान का पूरा माल जलकर राख हो गया. दुकान में आग लगने की वजहों का खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी, उसका दुकानदार अपनी दुकान में धूप बत्ती जलाने के बाद बाहर गया था और कुछ देर बाद पास में मौजूद चाय बेचने वाले दुकानदार ने दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दुकान में पड़ा ज्यादातर माल जलकार खाक हो गया था.

दमकल विभाग को करनी पड़ी मशक्कत : जिस दुकान में आग लगी, उसके दुकानदार ने बताया कि उसे पड़ोस के लोगों का फोन आया जिसके बाद उसे दुकान में आग का पता चला और वो दुकान की ओर दौड़ पड़ा. जब वो दुकान पहुंचा, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच चुकी थी और आग पर काबू पाने की कोशिशें कर रही थी. अंबाला के दमकल विभाग के इंचार्ज तरसेम ने बताया कि कपड़ा मार्केट में आग लगने की ख़बर के बाद वे मौके पर पहुंचे और 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. यहां आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल दमकल विभाग के फौरन एक्शन में आने से आग बाकी दुकानों तक नहीं पहुंच सकी. लेकिन जहां आग लगी, वहां के दुकानदारों को लाखों का नुकसान जरूर हो गया.

ये भी पढ़ें : सोनीपत की फोम फैक्ट्री में आग का तांडव, 4 जिलों की फायर ब्रिगेड पहुंची, कड़ी मशक्कत से बुझी आग

Last Updated : Feb 7, 2024, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.