ETV Bharat / state

रामनगर में गैस सिलेंडर का लीकेज ठीक करने के दौरान लगी आग, दंपति समेत 3 लोग बुरी तरह झुलसे - Gas cylinder fire in Ramnagar - GAS CYLINDER FIRE IN RAMNAGAR

Gas cylinder caught fire in Ramnagar रामनगर में एक हल्की सी लापरवाही ने तीन लोगों की जान आफत में डाल दी. यहां एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया. पहले पत्नी ने उसे ठीक करने का प्रयास किया. जब वो सफल नहीं हुई तो उसने पति को बुलाया. पति ने भी काफी कोशिश की, लेकिन वो भी गैस सिलेंडर का लीकेज रोकने में सफल नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने गांव में रहने वाले गैस एजेंसी के कर्मचारी को बुलाया. कर्मचारी ने इस दौरान तीली जलाकर लीकेज चेक करने की कोशिश की. तभी गैस सिलेंडर ने भयानक आग पकड़ ली.

Gas cylinder caught fire in Ramnagar
रामनगर समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 10:03 AM IST

रामनगर: गैस सिलेंडर के लीकेज को सही करने के दौरान माचिस की तीली दिखाते ही आग लग गई. गैस सिलेंडर में लगी आग से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. तीनों लोगों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

गैस सिलेंडर में लगी आग: आज बुधवार की सुबह रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. गैस सिलेंडर में लगी आग से घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों लोगों को उपचार के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार दिया. हालत गंभीर होने के कारण तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

लीकेज ठीक करने के दौरान लगी आग: रामनगर के छोई पड़ाव गांव में रहने वाले गोधन ने बताया कि पड़ाव की पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्या को बुलाया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.

गैस सिलेंडर की आग से तीन लोग झुलसे: इसी बीच विनोद आर्या ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जो कि इंडियन गैस एजेंसी कोटाबाग में कार्यरत है. जीवन बोरा द्वारा गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तीली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया, तभी सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए.

आग से झुलसे लोग हायर सेंटर रेफर: रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों को अस्पताल लाया गया था. हमने प्राथमिक उपचार दिया. हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ राख

रामनगर: गैस सिलेंडर के लीकेज को सही करने के दौरान माचिस की तीली दिखाते ही आग लग गई. गैस सिलेंडर में लगी आग से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. तीनों लोगों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

गैस सिलेंडर में लगी आग: आज बुधवार की सुबह रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. गैस सिलेंडर में लगी आग से घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों लोगों को उपचार के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार दिया. हालत गंभीर होने के कारण तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

लीकेज ठीक करने के दौरान लगी आग: रामनगर के छोई पड़ाव गांव में रहने वाले गोधन ने बताया कि पड़ाव की पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्या को बुलाया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.

गैस सिलेंडर की आग से तीन लोग झुलसे: इसी बीच विनोद आर्या ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जो कि इंडियन गैस एजेंसी कोटाबाग में कार्यरत है. जीवन बोरा द्वारा गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तीली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया, तभी सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए.

आग से झुलसे लोग हायर सेंटर रेफर: रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों को अस्पताल लाया गया था. हमने प्राथमिक उपचार दिया. हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.