ETV Bharat / state

रेलवे ने बुझाई आग, फिर भभकी, टेंट हाउस को लिया चपेट में, लाखों रुपए का सामान राख - Fire near the railway track

चित्तौड़गढ़ के रेलवे ट्रैक दोनों तरफ झाड़ियों में लगी आग रेलवे कर्मचारियों की ओर से बुझाने के बाद दोबारा भभक गई. आग की चपेट में आने से एक टेंट हाउस में रखा सामान जल गया.

Fire broke out in tent house in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में टैंट हाउस में लगी आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 6:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. रेलवे ट्रैक के आसपास झाड़ियां में लगी आग को रेलवे ने बुझा दिया, लेकिन कुछ समय बाद आग फिर भभक गई और पास के एक टेंट हाउस को चपेट में ले लिया. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग बुझाने तक लाखों रुपए का टेंट का सामान जलकर राख हो गया. रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

टेंट हाउस के मालिक शुभम जैन ने बताया कि ओएलएक्स बाड़े के पास ही उनका टेंट हाउस है. पिछवाड़े की तरफ से रेलवे लाइन निकल रही है. रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां है, जिनमें शनिवार सुबह आग लग गई. सूचना पर आरपीएफ जवानों के साथ रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझा कर चले गए, लेकिन धुंआ उठता रहा.

पढ़ें: जेल में बाहर से फेंका गया मोबाइल, प्रहरी की सजगता से बंदी तक नहीं पहुंचा पार्सल

दोपहर बाद अचानक आग भभक गई. साथ ही तेजी से बढ़ते हुए टेंट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर गई. आसपास के लोग भी दौड़ पड़े और नगर परिषद की दमकल के साथ कोतवाली पुलिस पहुंच गई. वाहनों को पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था ऐसे में रेलवे ट्रैक की ओर से ही आग बुझाई गई. इसके चलते काफी समय लग गया और आग बुझाने जाने तक टेंट हाउस पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

जैन ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जला है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस को भी रिपोर्ट दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी संजीव गोस्वामी ने बताया कि गोदाम मालिक द्वारा प्रारंभिक तौर पर रिपोर्ट दी गई है, जिसमें रेलवे ट्रैक की ओर से आग लगा बताया गया. घटना की जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. रेलवे ट्रैक के आसपास झाड़ियां में लगी आग को रेलवे ने बुझा दिया, लेकिन कुछ समय बाद आग फिर भभक गई और पास के एक टेंट हाउस को चपेट में ले लिया. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग बुझाने तक लाखों रुपए का टेंट का सामान जलकर राख हो गया. रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

टेंट हाउस के मालिक शुभम जैन ने बताया कि ओएलएक्स बाड़े के पास ही उनका टेंट हाउस है. पिछवाड़े की तरफ से रेलवे लाइन निकल रही है. रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां है, जिनमें शनिवार सुबह आग लग गई. सूचना पर आरपीएफ जवानों के साथ रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझा कर चले गए, लेकिन धुंआ उठता रहा.

पढ़ें: जेल में बाहर से फेंका गया मोबाइल, प्रहरी की सजगता से बंदी तक नहीं पहुंचा पार्सल

दोपहर बाद अचानक आग भभक गई. साथ ही तेजी से बढ़ते हुए टेंट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर गई. आसपास के लोग भी दौड़ पड़े और नगर परिषद की दमकल के साथ कोतवाली पुलिस पहुंच गई. वाहनों को पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था ऐसे में रेलवे ट्रैक की ओर से ही आग बुझाई गई. इसके चलते काफी समय लग गया और आग बुझाने जाने तक टेंट हाउस पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

जैन ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जला है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस को भी रिपोर्ट दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी संजीव गोस्वामी ने बताया कि गोदाम मालिक द्वारा प्रारंभिक तौर पर रिपोर्ट दी गई है, जिसमें रेलवे ट्रैक की ओर से आग लगा बताया गया. घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.