नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा के रानी गार्डन इलाके की झुग्गी बस्ती में अचानक आग लग गई. आग ने झोपड़ियों के साथ ही एक कबाड़ गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
#WATCH | Delhi | Fire officer Yashwant Singh Meena says, " we received a call about the fire at around 12:06 pm. around 7-8 fire tenders reached the spot. the fire was in huts and a scrap warehouse. the fire is under control...there is no loss of life..." https://t.co/yI4Tm6CRct pic.twitter.com/ZxHqafV3ff
— ANI (@ANI) November 19, 2024
अग्निशम अधिकारी यशवंत सिंह मीणा ने बताया कि उनको 12.05 पर आग की सूचना मिली. आग बुझाने के लिए 7-8 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
कबाड़ गोदाम भी आग से जला
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. फायर अधिकारी यशवन्त सिंह मीना ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना 12.06 और 12.07 बजे के बीच में मिली. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 7-8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. झोपड़ियों के साथ ही कबाड़ गोदाम तक आग पहुंच गई. लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Fire Breaks out in the slum area of Rani Garden of Shahdara, Delhi. Fire tenders at the spot. Details awaited pic.twitter.com/lXGADwQLvZ
— ANI (@ANI) November 19, 2024
दिल्ली में शाहदरा के रानी गार्डन की झुग्गी बस्ती में बुधवार सुबह आग लग गई. घटनास्थल के दृश्यों में देखा जा सकता है कि झुग्गी आग की लपटों में घिरी हुई दिखाई दे रही है. फायर विभाग के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिंह मीना ने कहा कि देर रात 12:06 बजे कॉल मिली. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस इलाके में 10-12 झुग्गियां और स्क्रैप सामग्री का एक गोदाम है.
ये भी पढ़ें: