नई दिल्ली: वेस्ट जिले के नारायणा इलाके में शुक्रवार को आग लगने की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार सीबी ब्लॉक स्थित एक मकान की निचली मंजिल में आग लग गई जहां प्रिंटिंग प्रेस का काम होता है. प्रेस के अंदर से शुरू हुई आग देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी. प्रिंटिंग प्रेस में पेपर और गत्तों में आग लगने से धुएं का गुबार उठने लगा. चूंकि यह रिहाईसी इलाका है और काफी संकरा है, इसलिए फायर की गाड़ियों को वहां तक पहुंचने मुश्किल का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: जामिया नगर इलाके के दिल्ली जल बोर्ड के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
इस बीच स्थानीय लोगों ने लोकल पुलिस के साथ-साथ फायर विभाग को आग की जानकारी दी. जिसके बाद आग बुझाने के लिए मौके पर एक-एक करके 9 फायर टेंडर को भेजा गया. जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने पर उस वक्त वहां काम कर रहे सभी कर्मचारी बाहर निकल आए. इसलिए कोई आज की चपेट में नहीं आया. आग लगने वाली बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में भी लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा. लेकिन अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. पुलिस टीम छानबीन में जुटी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि प्रिंटिंग प्रेस रिहायशी इलाके में कैसे अवैध तरीके से चल रहा था. इस बात की जांच की जा रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में तेजी आ गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्ले स्कूल में आग लगने से मची अफरातफरी, कोई हताहत नहीं