रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में प्लास्टिक के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया,. अग्निशमन विभाग की दो वाहनों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अचानक आग लगने से आसपास के घरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अग्निशमन विभाग की ओर से आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
रुद्रपुर के रविंद्र नगर में अज्ञात कारणों के चलते एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. आग लगने से गोदाम मालिक को लाखों रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. अब टीम आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर रविंद्र नगर स्थित मनीष लौट गोदाम से लोगों ने धुंआ उठता देखा तो गोदाम मालिक, पुलिस और अग्निशमन टीम को मामले की सूचना दी गई. जब तक टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद अग्निशमन टीम ने दो वाहनों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं, आग लगने से गोदाम के आसपास के लोग भी घबरा गए और घरों से समान निकाल लिया. आग लगने से गोदाम में रखा प्लास्टिक के सामान अन्य चीजें जलकर खाक हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल, गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
दोपहर को सूचना मिली थी कि आवास विकास चौकी क्षेत्र में बने एक गोदाम में आग लगी है. फिलहाल, गोदाम में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन कर रहा है. - निहारिका तोमर, सीओ
ये भी पढ़ें-