ETV Bharat / state

पलामू: MMCH के शिशु वार्ड में लगी आग, बाल-बाल बचे नवजात - FIRE BROKE OUT IN PALAMU

पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में आग लग गई. गनीमत रही कि अगलगी में किसी को नुकसान नहीं हुआ.

fire-broke-out-in-pediatric-ward-of-medinirai-medical-college-and-hospital-in-palamu
निरीक्षण करते डीसी शशिरंजन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2024, 1:29 PM IST

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में आग लग गई थी. आगजनी की इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद वार्ड में मौजूद सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू डीसी शशिरंजन जांच के लिए पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारी को कई निर्देश दिए.

मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिशु वार्ड के एक एचएफएमसी मशीन में हाई वोल्टेज के कारण आग लग गई थी. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. आगजनी की घटना में सिर्फ उपकरण को नुकसान हुआ है. कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल हालात सामान्य है. सभी बच्चों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

घटना के बाद टेक्नीशियन अस्पताल में पहुंचे और सभी तरह की जांच की गई. बता दें कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रसूति एवं बच्चा वार्ड नए भवन में एक वर्ष पहले ही शिफ्ट किया गया है. बच्चा वार्ड का एसएनसीयू चौथे फ्लोर पर है, जहां आगजनी की घटना हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया था.

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में आग लग गई थी. आगजनी की इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद वार्ड में मौजूद सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू डीसी शशिरंजन जांच के लिए पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारी को कई निर्देश दिए.

मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिशु वार्ड के एक एचएफएमसी मशीन में हाई वोल्टेज के कारण आग लग गई थी. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. आगजनी की घटना में सिर्फ उपकरण को नुकसान हुआ है. कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल हालात सामान्य है. सभी बच्चों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

घटना के बाद टेक्नीशियन अस्पताल में पहुंचे और सभी तरह की जांच की गई. बता दें कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रसूति एवं बच्चा वार्ड नए भवन में एक वर्ष पहले ही शिफ्ट किया गया है. बच्चा वार्ड का एसएनसीयू चौथे फ्लोर पर है, जहां आगजनी की घटना हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया था.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में हॉस्पिटल में मच गई अफरा-तफरी, यह थी वजह

ये भी पढ़ें: डिज्नीलैंड मेले में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.