पटनाः बिहार के पटना में अगलगी की घटना सामने आयी है. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है. हालांकि आनन फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने की कवायत में जुट गई है. आग इतनी भीषण लगी है कि कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया.
20 दमकल गाड़ी पहुंची: जानकारी के अनुसार सूर्या अपार्टमेंट के 9वीं मंजिल में आग लगी है. आग लगने की सूचना पर करीब 20 दमकल गाड़ी पहुंची है. देर शाम तक आग बुझाने का काम होता रहा. हालांकि इस घटना में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा रहा.
अग्निशमन विभाग के डीआईजी पहुंचेः अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कई अधिकारी, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी सहित पुलिसकर्मी पहुंचकर घटना का जायजा लिया. हालांकि आग लगने का क्या कारण है इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है. सूर्या अपार्टमेंट में अगलगी की घटना को लेकर अग्निशमन विभाग के डीआईजी ने कहा कि राहत बचाव कार्य चल रहा है.
"राहत बचाव कार्य जारी है. अगलगी की सूचना मिलने पर 20 दमकल की गाड़िया काबू पाने के लिए मौजूद है. अपार्टमेंट के सभी लोगों को बाहर निकाला गया है. आग बुझाने के लिए हाईड्रोलिक गाड़ी बुलाई गई है. एक व्यक्ति घायल है जिसे कांच तोड़कर अपार्टमेंट से निकाला गया है." -मृत्युंजय कुमार चौधरी, डीआईजी, अग्निशमन विभाग
रिहायशी इलाके में लगी आगः बता दें कि हाल में ही कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पाल होटल और अमृत होटल में भी भयानक आग लगी थी. आठ लोगों की मौत हो गई थी. बुधवार को जिस अपार्टमेंट में आग लगी है उसमें विश्व संवाद केंद्र भी है. शहर के रिहायशी इलाके में आता है. इस बिल्डिंग के सामने दूरदर्शन के सामने यह अपार्टमेंट स्थिति है. इसके ठीक बगल में मौर्या होटल और यूथ हॉस्टल है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर का आवास भी इसी अपार्टमेंट के बगल में है. ऐसे में आग लगने की घटना से वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः