कवर्धा: कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दफ्तर के स्टोर रुम से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. देखते ही देखते पूरे दफ्तर परिसर में धुआं भर गया. लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक स्टोर रुम आग की लपटों में घिर गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई. चंद मिनटों के भीतर ही पानी की बौछार से आग पर काब पा लिया गयाा. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
कलेक्ट्रेट दफ्तर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: जिस वक्त दफ्तर के स्टोर रुम में आग लगी उस वक्त शाम के पांच बजे थे. दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी अपने घर जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने स्टोर रुम को अपनी चपेट में ले लिया. छुट्टी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत सभी लोगों को आगाह कर मौके से बाहर निकाल दिया. आग से कोई बड़ा नुकसान हो पाता उससे पहले ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल ने चंद मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया.
समय रहते आग पर पाया गया काबू: दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग पूरे दफ्तर को अपनी चपेट में ले लेती. दफ्तर में मौजूद लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी. शार्ट सर्किट होते ही उससे उठी चिंगारी कागजों के बंडल पर जा गिरी. चिंगारी की चपेट में आते ही कागज तुरंत जल उठे और आग देखते ही देखते विकराल रुप में नजर आने लगी. गनीमत रही कि दमकल ने तुरंत आग पर काबू पा लिया.