डीग. जिले के जुरहरा पुलिस थाने में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. धमाकों के साथ पूरा पुलिस थाना धुएं के गुबार से भर गया. धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने दमकलों के सहयोग से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए हरियाणा के पुन्हाना से दमकल मंगवानी पड़ी. आग से थाने के मालखाने और रिकॉर्ड रूम में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
एएसपी सतीश यादव ने बताया कि जुरहरा थाने में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई. थाना परिसर में वाहनों के कबाड़ में आग लगी थी. इस दौरान थाने में जब्त कर रखे पटाखों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फिर थाने में तेज धमाकों के साथ आग फैल गई. इसके बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. आग इतनी भयंकर थी कि पूरा थाना आग की लपटों और धुंआ से भर गया था. पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें - भिवाड़ी में इंक कंपनी में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां - Fire In Bhiwadi
एएसपी सतीश यादव ने बताया कि सूचना पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. एक दमकल हरियाणा के पुन्हाना से भी मंगवाई गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुर्घटना में थाने के माल गोदाम में रखे सामान और रिकॉर्ड के जलने से भारी नुकसान होने की आशंका है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.